धर्म के आधार पर वोट मांगने को लेकर तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

धर्म के आधार पर वोट मांगने को लेकर तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज

tejaswi-surya-violate-cide-of-conduct
बेंगलुरु, 26 अप्रैल, सोशल मीडिया मंच पर कथित रूप से एक वीडियो पोस्ट करने एवं धर्म के आधार पर वोट मांगने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तथा बेंगलुरु दक्षिण से पार्टी प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूर्या कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं जो कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी हैं। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करने तथा धर्म के आधार पर वोट मांगने को लेकर 25 अप्रैल को जयनगर थाने में सांसद एवं बेंगलुरु दक्षिण से (भाजपा) प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: