मधुबनी : व्यय पर्यवेक्षक के द्वारा विभिन्न कोषांगों के साथ बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 अप्रैल 2024

मधुबनी : व्यय पर्यवेक्षक के द्वारा विभिन्न कोषांगों के साथ बैठक

  • निर्वाचन व्यय कोषांग से सबंधित कई बिंदुओं पर किया गया समीक्षा

Observer-meeting-madhubani
मधुबनी, समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक, Sh. Sukchain Singh(IRS) एवं Sh.Tenzing Yangehen Bhutia(IRS) के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। गौरतलब है कि मधुबनी संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक का आगमन मधुबनी में हो चुका है।  स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन के सफल संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए दोनों व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। सभी नोडल के द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा किए जा रहे सीजर और उसकी ई. एस. एम.एस.पर एंट्री के संबंध में विचार दिया गया।


प्रेक्षक ने सभी नोडल से कार्य करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली

जी.एस. टी., नोडल द्वारा बताया गया की जी.एस. टी., मधुबनी द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत लगभग 40 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। उसपर जी.एस. टी. प्रावधानों के अंतर्गत कारवाई की गई है। व्यय प्रेक्षक Sh.Sukchain Singh(IRS) के मोबाइल नंबर-8146413633 तथा Sh. Tenzing Yangehen Bhatia(IRS) के मोबाइल नंबर-8902199054 पर शिकायत किया जा सकता है। मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु उनके बीच नकद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तु अथवा रिश्वत इत्यादि के वितरण की शिकायत अथवा कोई अन्य संबंधित सूचना व्यय प्रेक्षक को उनके सम्पर्क नम्बर अथवा आवासन स्थल पर उनसे सम्पर्क कर दिया जा सकता है। बैठक में  सभी संबधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।।

कोई टिप्पणी नहीं: