दरभंगा, "नागरिक-केंद्रित सेवाएं एवम सतत अर्थव्यवस्था हेतु AI के उपयोग " विषय पर आयोजित सेमिनार में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य Dr. Sandeep Tiwari एवं 15 छात्र शामिल हुये। यह सम्मेलन CDAC पटना के संस्थापन दिवस पर बिहार वाणिज्य और उद्योग संघ के सहयोग से आयोजित हुआ, जो केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय, बिहार सरकार के अधीन है। इस सम्मेलन में प्राचार्य के साथ कई विशेषज्ञों ने एआई और कटिंग एज तकनीकों पर व्याख्यान दिया। CDAC PATNA निदेशक ने बताया CDAC पटना के सहयोग से डीसीई दरभंगा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। सम्मेलन में AI के उपयोग से नागरिकों के लिए सेवाओं की उपलब्धता और सुगमता में सुधार करने के तरीके पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, अर्थव्यवस्था को सतत और पर्यावरण संरक्षणीय बनाने के लिए भी AI के प्रयोग की जानकारी दी । इसमें भारतीय वाणिज्य और उद्योग संघ के साथ आयोजन किए गए इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था तकनीकी नवाचारों और उनके संभावित अनुप्रयोगों पर चर्चा करना। सम्मेलन के दौरान, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने उच्चतम स्तर की जानकारी और अनुभव साझा किया, जो एआई और अन्य तकनीकी की विशेषताओं के बारे में था। छात्रों और उनके प्रोत्साहन के लिए भी इसका एक महत्वपूर्ण प्लेटफ़ॉर्म बना। इस सम्मेलन के माध्यम से बिहार के युवाओं को उनकी शैक्षिक पाठ्यक्रम के अलावा नवीनतम तकनीकी अद्वितीयताओं के प्रति जागरूक किया गया, जो भविष्य में उनके करियर में महत्वपूर्ण हो सकता है। इस उत्कृष्ट सम्मेलन के माध्यम से बिहार के तकनीकी और शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित किया गया और नवाचारिक विचारों को बढ़ावा दिया गया।
मंगलवार, 9 अप्रैल 2024
Home
दरभंगा
बिहार
दरभंगा : "नागरिक-केंद्रित सेवाएं एवम सतत अर्थव्यवस्था हेतु AI के उपयोग " विषय पर सेमिनार
दरभंगा : "नागरिक-केंद्रित सेवाएं एवम सतत अर्थव्यवस्था हेतु AI के उपयोग " विषय पर सेमिनार
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें