मधुबनी : भूमिहीन के झोपड़ी के उपर ठेकेदार के द्वारा बुलडोजर चला कर कई घर ध्वस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 मई 2024

मधुबनी : भूमिहीन के झोपड़ी के उपर ठेकेदार के द्वारा बुलडोजर चला कर कई घर ध्वस्त

  • घायल होने के खिलाफ और ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने व मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन तेज करेगी भाकपा-माले जयनगर

Landless-home-demolish-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर के भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने कहा कि कोरहिया कमला नदी के तटबंधों के किनारे वर्षों से बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने से पहले बसाने की मांगें को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व लगातार आंदोलन चलाने और अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर वीरेंद्र कुमार तथा जिलाधिकारी मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा से मांग करने के वाबजूद विना किसी सरकारी फरमान के ही मातैश्वरी कंस्ट्रक्शन के संवेदक के द्वारा और कुछ स्थानीय असमाजिक तत्वों के बदौलत के तथा अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार के जनविरोधी नीतियों के कारण झोपड़ी के उपर मिट्टी डालने व बुलडोजर चलाने का काम किया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदहारण 25 मई 2024 के रात्रि में कोरहिया के वार्ड नंबर 9 मे बांध किनारे मो. रहमान,पिता का नाम-मो. तेतर के निजी भूमि पर निर्मित एलिवेस्टर के घर में किराना व नास्ता दुकान और बगल के घर के उपर हाईवा ट्रक/बुलडोजर आरजे44जीए-4157 से मिट्टी डाल कर व धक्का मार घर गिरा दिया गया घर गिरने से आईसा खातुन का पैर टूट गया है और शरीर के कई जगहों पर चोट लगा है। इसे अलावे घायल समीर(4 वर्ष), अशफाक(2 वर्ष), फेज(1 वर्ष), नसिमा खातुन,शेरा खातुन  घायल हो गया है, जिसका ईलाज जयनगर अनुमंडल अस्पताल में और निजी क्लिनिक में ईलाज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कमला बांध के किनारे बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने से पहले बसाने की मांगों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर के समक्ष 9 मार्च 2024 को सैकड़ों लोगों के साथ प्रदर्शन के माध्यम से उजाड़ने से पहले बसाने की मांग किया गया था, लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार के कार्रवाई नहीं करने से ठेकेदार का हौशला बुलंद देखा गया है और लोकसभा चुनाव के क्रम में राज्य चुनाव आयोग से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग पर जिलाधिकारी मधुबनी से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया था। जिलाधिकारी मधुबनी ने अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर को पत्र भेजते हुए स्थानीय स्तर पर निदान करने को कहा गया था। इसके बावजूद अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं लेने के कारण ठेकेदार के द्वारा गरीबों के झोपड़ी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जिसका भाकपा माले निन्दा करते हुए जिलाधिकारी मधुबनी से संवेदक के बुलडोजर नीति पर रोक लगाने ठेकेदार के उपर एफआईआर दर्ज करने और पीड़ित परिवारों को ईलाज व ठेकेदार से मुआवजा दिलाने तथा गरीबों को ठेकेदार के झूठा मुकदमा में फसाने की दिए जा रहे धमकी पर रोक की मांग करती है और 30 मई को कोरहिया के बांध किनारे बसे भूमिहीन परिवारों कि बैठक आयोजित कर बड़ी आंदोलन कि तैयारी कि जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: