टीबीडब्ल्यूए/इंडिया द्वारा संकल्पित, इस फिल्म में ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना को दिखाया गया है, जिसमें वे खुद को नापसंद लोगों और चीजों को रोकने का प्रयास करते हैं और साथ ही अपने नए घर में सोच-समझकर बनाई गई खूबसूरत छत को जल रिसाव से सुरक्षित करने के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय भी बताते हैं। जेएसडब्ल्यू पेंट्स के ज्वाइंट एमडी और सीईओ श्री ए एस सुंदरसन के अनुसार, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हैं कि वे हमेशा खूबसूरत सोचें और जब वे ऐसा करते हैं तो हम हमेशा उनके साथ होते हैं। कंपनी के इस नए ब्रांड कैम्पेन के पीछे हमारी सोच यह है कि जब कोई ग्राहक सुंदर छत का प्लान करता है, तो उसे रिसाव से बचाना सबसे बड़ी चुनौती होता है। ऐसे में जेएसडब्ल्यू पेंट्स की आईब्लॉक रेंज यह सुनिश्चित करने के लिए मौजूद है कि घर की खूबसूरती हमेशा बरकरार रहे।’’
टीबीडब्ल्यूए/इंडिया के सीईओ गोविंद पांडे ने कहा, ‘‘आप सिर्फ तभी खूबसूरत नहीं सोचते, जब आप कोई सुंदर रचना करते हैं। बल्कि जब आप सुंदर कृतियों की रक्षा करते हैं, तब भी आपकी सोच खूबसूरत होती है!’’ टीबीडब्ल्यूए/इंडिया के चीफ क्रिएटिव एक्सपीरियंस ऑफिसर रसेल बैरेट ने कहा, ‘‘जेएसडब्ल्यू पेंट्स पिछले कई सालों से इनोवेटिव आइडिया के साथ पेंट की दुनिया में बदलाव लाने के लिए कोशिशें कर रहा है। अपने इस नए कैम्पेन के साथ ब्रांड ने एक उत्तेजक सवाल पूछा - क्या यह अच्छा नहीं होगा कि जीवन में और अधिक परेशानियों को उसी तरह से रोका जा सके जैसे कि आईब्लॉक वॉटरप्रूफिंग रेंज जल रिसाव को रोकती है और हमारे घरों को मौसम से बचाती है? फिल्म में बेहद दिलचस्प अंदाज में यही दिखाया गया है कि किस तरह आईब्लॉक वॉटरप्रूफिंग रेंज हमारे घरों को बाहरी परेशानियों से बचाती है, दुर्भाग्य से अंदर की परेशानियों से नहीं।’’

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें