AICDA के दिल्ली अध्यक्ष लोकेश मुंजाल ने दिल्ली पुलिस से कार डीलर्स की सुरक्षा की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 मई 2024

AICDA के दिल्ली अध्यक्ष लोकेश मुंजाल ने दिल्ली पुलिस से कार डीलर्स की सुरक्षा की मांग

Aicda-delhi
नई दिल्ली। ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन,दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष लोकेश मुंजाल ने तिलक नगर में फ्यूजन कार डीलर्स के शोरूम पर सरेशाम हुई अंधाधुंध फायरिंग की घटना की निंदा करते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर श्री संजय अरोड़ा से कार डीलर्स की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने लिखे पत्र में कहा कि उनको दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा और विश्वास है की वह जल्द इस घटना में शामिल अपराधियों की साजिश वारदात का खुलासा कर देगी। उन्होंने मांग उठाई की दिल्ली पुलिस ऐसे ठोस ऐतिहाती कदम उठाए जिससे कार डीलर्स की सुरक्षा हो सके और दिल्ली पुलिस ऐसे उपाय करे की भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके। उन्होंने पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त श्री विचित्र वीर के सहयोग के लिए विशेष आभार प्रकट किया की उनके निर्देशन में कई टीमें इस फायरिंग की घटना की गहन जांच में जुटी है और जल्द ही इसकी साजिश का खुलासा दिल्ली पुलिस कर देगी। प्रदेश अध्यक्ष लोकेश मुंजाल ने सभी कार डीलर्स से अपील करते हुए कहा की आपको अपने -आसपास कार डील करते समय कुछ गलत आभास हो तो वह दिल्ली पुलिस को तुरंत सूचित करे ताकि समय रहते सुरक्षा की जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: