सीहोर : इंटर नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए आगामी 21 को नेपाल के लिए होगी टीम रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 मई 2024

सीहोर : इंटर नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए आगामी 21 को नेपाल के लिए होगी टीम रवाना

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग ने खिलाडिय़ों को दी बधाई, लगातार एक माह से दी जा रही दो दर्जन से अधिक कराटे खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग

International-karate
सीहोर। शहर के मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में लगातार एक माह से कराटे कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में नेपाल के लिए जाने वाले दो दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों को विशेष अभ्यास कराया जा रहा है। आगामी 24 से नेपाल में होने वाली इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए दो दर्जन से अधिक कराटे खिलाडिय़ों को 21 मई रवाना किया जाएगा। कैंप में जारी खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण शिविर के दौरान पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कोच लखन ठाकुर, श्रीमती विमला ठाकुर, मनोज दीक्षित मामा, ग्लोबल कोचिंग सेंटर के अजीम अंसारी सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एसोसिएशन के लगातार 28 सालों से कराटे कोच श्री ठाकुर के नेतृत्व में नेपाल में टीम इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जा रही है। 21 मई को रवाना होने वाली टीम में सीहोर और आष्टा सहित आस-पास के दो दर्जन से अधिक कराटे खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। 26 सदस्यीय टीम को चयन मंगलवार को किया जाएगा। इसके बाद रात्रि को भोपाल रवाना किया जाएगा, जहां से टीम ट्रेन के द्वारा गोरखपुर के पश्चात नेपाल के लिए पहुंचेगी। नेपाल में इंटरनेशनल प्रतियोगिता 24 से 26 मई तक आयोजित की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में भारत के अलावा 23 अन्य देश के खिलाड़ी शामिल रहेंगे। गत वर्ष सीहोर टीम ने एक दर्जन पदक हासिल किए थे। इसमें नीतू लोधी और पायल वाघवान ने गोल्ड हासिल कर शहर का नाम विश्व पटल पर रोशन किया था। इसके अलावा राखी परमार और अरवाज खान भी सिल्वर पदक हासिल कर चुके है। इस 26 सदस्यीय टीम में करीब 14 कराटे खिलाड़ी ऐसे है जो दूसरी और तीसरी बार इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हो रहे है। नेपाल जाने वाली टीम के लिए विशेष कैंप का आयोजन शहर के इंदौर नाका स्थित बजरंग कालोनी में लगाया गया है। जिसमें खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए अभ्यास कर रहे है।


तीन दर्जन से अधिक कराटे खिलाड़ी बहा रहे पसीना

शहर के बजरंग कालोनी इंदौर नाके पर मास्टर आफ ताओ कराटे सेंटर में जारी तीस दिवसीय विशेष अभ्यास शिविर के दौरान आठ वर्षीय उजेर खान जोकि दूसरी बार प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जा रहे है, इसके अलावा आयुष सिंह, सौरभ जाट, अर्थव त्यागी, दृष्यिम यादव, अक्षत यादव, योगेश कोटिया, त्रयम्बक ठाकुर, आकाश राठौर, देवराज वर्मा, अभिषेक सोनी, आयुष मालवीय, जीशान खान, सचिन लोधी, पायल बागवान, राखी परमार, साधना परमार, याशिका यादव, राशि अग्रवाल, जैसमिन मालवीया, मनकीरत कौर राजपाल, अरवाज खान, नीतू लोधी, दीपिका लोधी, झिलमिल लोधी आदि शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: