प्रो हाड़ा को भक्ति साहित्य के लिए रज़ा फाउंडेशन की फैलोशिप की घोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2024

प्रो हाड़ा को भक्ति साहित्य के लिए रज़ा फाउंडेशन की फैलोशिप की घोषणा

Raza-foundation-fellowship-award
उदयपुर। सुपरिचित आलोचक और भक्ति साहित्य के विद्वान प्रो माधव हाड़ा को रज़ा फाउंडेशन की रज़ा फैलोशिप देने की घोषणा हुई है। प्रो हाड़ा को यह फैलोशिप  भारतीय भक्ति कविता संचयन के लिए दी जा रही है। रज़ा फाउंडेशन द्वारा इस फैलोशिप में प्रो हाड़ा को शोध एवं अध्ययन हेतु सम्मानजनक राशि दी जाएगी। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के फैलो रह चुके प्रो माधव हाड़ा उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के अध्यक्ष रहे हैं। इन दिनों वे राजपाल एंड संज के लिए भक्ति और मध्यकालीन साहित्य के कवियों की एक पुस्तक शृंखला कालजयी कवि और उनका काव्य का संपादन भी कर रहे हैं जिसके अंतर्गत अमीर खुसरो, कबीर, तुलसीदास, मीरां और रैदास सहित दो दर्जन महान भारतीय कवियों पर उनकी पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। रज़ा फैलोशिप की घोषणा पर सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो हेमंत द्विवेदी ने गौरवपूर्ण बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

कोई टिप्पणी नहीं: