सीहोर : आस्था और उत्साह से किया गया शिव महापुराण का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 मई 2024

सीहोर : आस्था और उत्साह से किया गया शिव महापुराण का समापन

  • जीव मात्र को पावन करने वाली शिव कथा है-पंडित चेतन उपाध्याय

Shiv-mahapuran-sehore
सीहोर। गत दिनों शहर के इंदौर नाके स्थित श्री सिद्धवटेश्वर महादेव समिति के तत्वाधान में जारी संगीतमय शिव महापुराण का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सीहोर विधायक सुदेश राय ने पहुंचकर व्यास गादी  का पूजन करते हुए कथा व्यास पंडित चेतन उपाध्याय महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि समिति के द्वारा अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्र में किया जाता है।


पंडित श्री उपाध्याय ने शिव महापुराण के अंतिम दिन कहा कि अज्ञान के अंधकार को दूर करने और मानव को सुखी करने के लिए भगवान ने अवतार लिए है। शिव महापुराण भगवान वेदव्यास का प्रसाद है, जो श्रद्धा से इस कथा को सुनते हैं उनका उद्धार अवश्य होता है। उन्होंने कहा कि जीव मात्र को पावन करने वाली शिव कथा है, महादेव एकमात्र देव हैं जो हमें मुक्ति दे सकते हैं। थोड़ी सी भक्ति करने से प्रसन्न होने वाले देव महादेव हैं। उन्होंने कहा कि महादेव की कथा शांति देने वाली है। अगर आप अशांत हैं और शांति चाहते हैं तो भगवान महादेव की शरण में जाएं, आपको शांति अवश्य मिलेगी। शांत रहना भगवान महादेव की सबसे बड़ी पूजा है, भगवान महादेव ने मां पार्वती से कहा जो मौन रहता है मुझे अधिक प्रिय है। अंत में उन्होंने कहा कि भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है। उनकी महिमा के रहस्य को कोई भी नहीं जान सकता है। कलयुग में शिव महापुराण की कथा मोक्ष और मुक्ति को प्रदान करने वाली कथा व्यास पंडित चेतन उपाध्याय ने कहा कि कलयुग में शिव महापुराण की कथा मोक्ष और मुक्ति को प्रदान करने वाली है जीते जी शिव महापुराण की कथा मुक्ति प्रदान करती है किंतु मृत्यु को पश्चात मोक्ष को प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण की कथा में साक्षात शिव और पार्वती स्वयं यजमान बनकर कथा को श्रवण करने आते हैं, मनुष्य जीवन में व्यक्ति को दान-पुण्य करते रहना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: