मधुबनी : लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक, Ms. Kanagavalli M (IAS) एवं निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की उपस्थिति में ई.वी.एम./वीवीपैट का द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया। जिसमें लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अन्तर्गत 06-मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले 6 विधान सभा क्षेत्रों में मधुबनी जिला अन्तर्गत आने आने वाले 04 विधानसभा क्षेत्रों यथा-31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी, 35-बिस्फी, 36-मधुबनी के लिए सुरक्षित ई०वी०एम० के रूप में आवंटन हेतु प्रथम स्तरीय जाँच उपरांत 158 BU (मतदान केन्द्र का 12%) तथा 132 VVPAT (मतदान केन्द्र का 10%) पूर्व से FLC OK अवशेष 158 CU (मतदान केन्द्र का 12%) एवं दरभंगा जिला अन्तर्गत मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 02 विधानसभा क्षेत्रों यथा 86-केवटी एवं 87-जाले का पूरक प्रथम रैण्डमाईजेशन के पश्चात् सोमवार को द्वितीय पूरक रैण्डमाईजेशन समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, ई.वी.एम.कोषांग, बालेंदु पांडे, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार/निर्वाचन अभिकर्ता,कर्मी सौरभ कुमार झा,राजन कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
सोमवार, 13 मई 2024
मधुबनी : सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में किया गया द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें