- जयनगर में मंदिर के पुजारी को बाल विवाह न कराने की हिदायत दी गई
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी में स्थित शिलानाथ मंदिर एवं राम जानकी मंदिर जयनगर बस्ती में बुधवार को बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान बाल विवाह न करने की शपथ पंडित, महिलाओं व लोगों को दिलाई गयी। यह कार्यक्रम ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के तत्वावधान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से चलाया गया। ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के सीएसडब्लू पप्पू पूर्वे ने उपस्थित मंदिर के पूजारी, दुकानदार व अन्य लोगों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद व लड़के की शादी 21 वर्ष के बाद करना है। इसके पहले शादी करते हुए पकड़े जाने पर बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी। वही ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के सीएसडब्लू सविता देवी एवं ने बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने लोगो को बताया कि यदि कई बाल विवाह होते दिखे, तो हेल्पलाइन नम्बर 112 या 1098 पर इसकी जानकारी दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें