सीहोर : तीन दिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन आज से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मई 2024

सीहोर : तीन दिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन आज से

  • समिति ने विधायक सुदेश राय से भेंट कर किया आमंत्रित

Yog-shivir-sehore
सीहोर। करें योग रहे निरोग के पावन उद्देश्य को लेकर योग ऋ षि स्वामी रामदेव महाराज के शिष्य स्वामी डॉ. परमार्थ देव महाराज मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय निशुल्क कैंडिडेट योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ शुक्रवार से आरंभ किया जाएगा। इसको लेकर समिति के सदस्यों ने विधायक सुदेश राय से भेंट कर आमंत्रित किया। इस मौके पर विधायक श्री राय ने वर्तमान में योग से कई रोग दूर होते है। उन्होंने समिति के कार्यक्रम की सराहना करते हुए शामिल होने की बात कही। जानकारी के अनुसार योग शिविर शुक्रवार से आगामी 26 मई तक समय प्रात: 5 बजे से 7-30 बजे तक सौभाग्य पैलेस गार्डन पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने सीहोर में किया जा रहा है। शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मोटापा, गैस, कब्ज, कमर दर्द, सरवाइकल, स्पेडिलाइटिस एलर्जी , दमा, अस्थमा, माइग्रेन, डिप्रेशन, जोड़ों का दर्द आदि रोगों के निवारण से संबंधित योग अभ्यास कराया जाएगा। योग शिविर का आयोजन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत द्वारा किया जा रहा है। समिति ने अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शमिल होकर लाभ लेने के लिए अपील की है। विधायक श्री राय को आमंत्रित करने वालों में करन पटेल प्रभारी, विकास महाजन, प्रदीप नागिया, हरीओम दाऊ, संजय सक्सेना, मनोज व्यास आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: