भोपाल : झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का प्रत्येक कार्यकर्ता अपना बूथ मजबूत करें : आलोक संजर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 मई 2024

भोपाल : झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का प्रत्येक कार्यकर्ता अपना बूथ मजबूत करें : आलोक संजर

Bjp-bhopal
भोपाल। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भोपाल लोकसभा क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। भाजपा भोपाल लोकसभा संयोजक आलोक संजर ने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिस बूथ पर वे निवासरत है उस बूथ पर जीत सुनिश्चित हो और जीत की लीड भी बढ़े। संजर ने कहा कि 7 तारीख तक सभी आलोक शर्मा है और जब खुद ही हम प्रत्याशी हैं तो अपनी खुद की जीत के लिए प्राण प्रण से जुट जाइए। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खंडेलवाल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को झुग्गी-बस्तियों में 3 तारीख को होने वाले महाजनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए टीम बनाकर कार्य करने हेतु कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बुजुर्गों के आयुष्मान भारत योजना के फॉर्म घर-घर जाकर स्वयं भरें और उन्हें बताएं कि मोदी जी की गारंटी है कि आपको भी आयुष्मान योजना का लाभ जरूर मिलेगा। यह फॉर्म ₹500000 लाख की कीमत रखता है। जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि अब कमर कसकर प्रत्येक झुग्गी बस्ती में संपर्क करने के लिए निकल पड़िए और प्रत्येक दिन प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम 150 परिवारों से संपर्क करना सुनिश्चित करें। जिला संयोजक निखिलेश मिश्रा ने जानकारी दी कि झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ एक दिन में एक साथ 100 से ज्यादा झुग्गी-बस्तियों में झुग्गी संपर्क हेतु कार्यकर्ताओं की टोली भेजेगा। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ राजकुमार मालवीय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक मंडल की प्रत्येक झुग्गी में अवश्य संपर्क करें। उन्होंने जानकारी दी कि 3 तारीख को होने वाले महाजनसंपर्क अभियान में वरिष्ठ भाजपा नेताओं को भी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की टोली में शामिल करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला सीहोर के संयोजक जितेंद्र कुमार तमोलिया को प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खंडेलवाल ने सीहोर जिले की झुग्गी-बस्तियों में महाजनसंपर्क अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी। जितेंद्र कुमार तमोलिया ने सीहोर व इछावर में लोकसभा बस्ती सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव प्रदेश संगठन के समझ रखा। इस अवसर पर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला भोपाल के 130 कार्यकर्ता एवं जिला सीहोर के 30 कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। बैठक का आभार भोपाल संभाग झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक आशुतोष तिवारी ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: