सीहोर : महामंडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित बने सार्वभौम सनातन धर्म महासभा के महासचिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 मई 2024

सीहोर : महामंडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित बने सार्वभौम सनातन धर्म महासभा के महासचिव

Sanatan-dharm-mahasabha-sehore
सीहोर। सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने वाले और विश्व भर में प्रसिद्ध हमारे शहर की आन-बान और शान महामंडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित को सार्वभौम सनातन धर्म महासभा का राष्ट्रीय महासचिव मनोनित किया गया है। इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदगुरु गोपेश्वर चैतन्य महाराज राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी पंडित श्री पुरोहित को सौंपी है। इससे क्षेत्र के विप्रजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पंडित श्री पुरोहित देश भर में अनेक स्थानों में कथा के द्वारा भी जन-जन में आस्था और धर्म की चर्चा करते हुए आ रहे है और महासभा का कार्य भी देख रहे है। जगद गुरु ने पंडित श्री पुरोहित को सौंपे गए नियुक्ति पत्र में आपको इस विस्तारित भूमिका और उत्तरदायित्व के साथ हमें आशा है कि आप देश भर में संगठन की पहुँच बढ़ाने के कार्य में पूर्णता से सम्मलित होकर आगे बढ़ेगे। इस भूमिका में आप जिला स्तर संगठन के अधिकारियों को नियुक्त करने के लिए स्वतंत्र है। उम्मीदवारों की दोहरीकरण रोकने हेतु राज्य स्तर संरचना के लिए केन्द्र को नामांकन भेजे। आप इस भूमिका में उचित व्यक्तियों को जो मानकों के अनुसार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सनातन धर्म प्रसार कर रहे है धर्म ध्वजा रक्षक, धर्म प्रवक्ता, धर्म अधिवक्ता उपाधियों से सम्मानित कर सकते हैं। आप संगठन की ओर से प्रेस वार्ता करने को स्वतन्त्र है, परन्तु संवेदनशील एवं साम्प्रदायिकता बढ़ाने वाले कथनों से बचे। आशा है आप हमेशा अपने कर्मों और कथनों से इस उच्च पद की गरिमा को बनाये रखेंगे एवं दूसरे के लिए उच्च मानदण्डो स्थापित करेंगे। पंडित श्री पुरोहित को महासभा का महासचिव मनोनित होने पर जमकर आतिशबाजी और मिठाई का वितरण किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: