सीहोर : प्राण-प्रतिष्ठा के पश्चात नव निर्मित मंदिर में विराजमान हुए हनुमान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मई 2024

सीहोर : प्राण-प्रतिष्ठा के पश्चात नव निर्मित मंदिर में विराजमान हुए हनुमान

Hanuman-mandir-sehore
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पचामा में सैकड़ों वर्ष पुरानी हनुमान जी की प्रतिमा को नवनिर्मित मंदिर में पूर्ण विधि-विधान से विराजमान किया गया। इस मौके पर प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। जिसमें वैदिक रीति से हवन पूजन कर स्थापित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पंडित राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्राण-प्रतिष्इा कार्यक्रम के मार्गदर्शन का संचालक मंदिर जीर्णोद्धारक पंडित दुर्गा प्रसाद कटारे के अनुसार हनुमान जी की प्रतिमा जो सैकड़ों वर्ष प्राचीन है एक मढिया में स्थापित थी, मढिया काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों और युवाओं की टीम द्वारा मढिया का जीर्णोद्धार कर नव निर्मित मंदिर में स्थापित किया गया। इस मौके पर सात दिवसीय दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था। शुक्रवार को ग्रामीणों ने पंडित श्री कटारे का भव्य स्वागत कर उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: