- शंकराचार्य प्रतिमा पर पुष्प सज्जा कर शास्त्रोक्त आराधना की गई
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण बताया कि सायंकाल में धाम स्थित भगवान शंकराचार्य जी की प्रतिमा पर शंकराचार्य कृत स्त्रोतों के सस्वर पाठ द्वारा सांध्य अर्चना भी की गयी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त सनातन पर्वों को धाम में उल्लासपूर्वक मनाए जाने तथा समस्त सनातन महापुरुषों, संतों, महात्माओं एवं अवतारों की सतत् आराधना के उत्सव आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सनातन लोकचेतना को स्फूर्त एवं जीवंत रखने में न्यास को मंदिर के दायित्व का भान है एवं न्यास इस दायित्व के सुचारू निर्वहन हेतु सजग एवं तत्पर है। इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम स्थित पुतलीबाई मंदिर में एकादश शिवलिंग विग्रह को विधि विधान पूर्वक पुनर्स्थापित किया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण काल में श्री अभिमुक्तेश्वर महादेव के सन्निकट सहदृस्थित एकादश महादेव को आज मंदिर के सम्मानित अर्चक एवं सेवायत गण से बात कर विधि विधान पूर्वक पूजित कर प्रतिष्ठित किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित समस्त देव विग्रह को प्रतिष्ठा पूर्वक स्थापित किया गया है। जहां कहीं व्यवस्थाएं और श्रेष्ठतर हो सकती हैं ऐसा कोई सुझाव किसी भी स्रोत से प्राप्त होते ही समस्त हितधारकों से सम्मति प्राप्त कर व्यवस्थाओं को उच्चीकृत किया जा रहा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त श्री विश्वनाथ जी महादेव के श्रद्धालुओं से श्री काशी विश्वनाथ धाम को और भी स्वच्छ सुंदर एवं उल्लास युक्त बनाने हेतु अपनाए जा सकने वाले सनातन धर्म की परंपरा के अनुरूप मौलिक सुझाव सादर आमंत्रित करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें