वाराणसी : बाबा विश्वनाथ धाम में धूमधाम से मनायी गयी शंकराचार्य की जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 मई 2024

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ धाम में धूमधाम से मनायी गयी शंकराचार्य की जयंती

  • शंकराचार्य प्रतिमा पर पुष्प सज्जा कर शास्त्रोक्त आराधना की गई

Sankracharya-jayanti-kashi
वाराणसी (सुरेश गांधी) बाबा विश्वनाथ धाम में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को शंकराचार्य जयंती के रुप में धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। पूज्य संत शिरोमणि भगवान शंकराचार्य का स्मरण करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित श्री शंकराचार्य प्रतिमा पर पुष्प सज्जा कर भगवान शंकराचार्य की शास्त्रोक्त आराधना संपन्न की गई। पूज्य शंकराचार्य भगवान की मंत्रोच्चार सहित आरती कर त्रिपुण्ड अभिषेक किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के विद्वान अर्चक पं श्रीकांत मिश्र एवं अन्य सहायकों द्वारा विधि विधान पूर्वक समस्त अनुष्ठान संपन्न कराए गए। न्यास के सम्मानित सदस्य प्रो ब्रजभूषण ओझा एवं पं दीपक मालवीय, न्यास के अधिकारीगण अपर मुख्य कार्यपालक निखिलेश कुमार मिश्र, एसडीएम शंभू शरण, ओएसडी उमेश प्रताप सिंह तथा अन्य कार्मिकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूजन संपन्न किया गया।


इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण बताया कि सायंकाल में धाम स्थित भगवान शंकराचार्य जी की प्रतिमा पर शंकराचार्य कृत स्त्रोतों के सस्वर पाठ द्वारा सांध्य अर्चना भी की गयी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त सनातन पर्वों को धाम में उल्लासपूर्वक मनाए जाने तथा समस्त सनातन महापुरुषों, संतों, महात्माओं एवं अवतारों की सतत् आराधना के उत्सव आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सनातन लोकचेतना को स्फूर्त एवं जीवंत रखने में न्यास को मंदिर के दायित्व का भान है एवं न्यास इस दायित्व के सुचारू निर्वहन हेतु सजग एवं तत्पर है। इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम स्थित पुतलीबाई मंदिर में एकादश शिवलिंग विग्रह को विधि विधान पूर्वक पुनर्स्थापित किया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण काल में श्री अभिमुक्तेश्वर महादेव के सन्निकट सहदृस्थित एकादश महादेव को आज मंदिर के सम्मानित अर्चक एवं सेवायत  गण से बात कर विधि विधान पूर्वक पूजित कर प्रतिष्ठित किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित समस्त देव विग्रह को प्रतिष्ठा पूर्वक स्थापित किया गया है। जहां कहीं व्यवस्थाएं और श्रेष्ठतर हो सकती हैं ऐसा कोई सुझाव किसी भी स्रोत से प्राप्त होते ही समस्त हितधारकों से सम्मति प्राप्त कर व्यवस्थाओं को उच्चीकृत किया जा रहा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त श्री विश्वनाथ जी महादेव के श्रद्धालुओं से श्री काशी विश्वनाथ धाम को और भी स्वच्छ सुंदर एवं उल्लास युक्त बनाने हेतु अपनाए जा सकने वाले सनातन धर्म की परंपरा के अनुरूप मौलिक सुझाव सादर आमंत्रित करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: