वाराणसी : एक जून को करें मतदान, अपना लोकतंत्र महान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 मई 2024

वाराणसी : एक जून को करें मतदान, अपना लोकतंत्र महान

  • पत्रकारों ने भी मतदाता जागरूकता, शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान के जरिए लोगों से लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की
  • वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने कार्यक्रम में आए लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए सभी को शपथ दिलाई

Journalist-vote-awareness-varanasi
वाराणसी। लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन से लेकर स्वयंसेवी संगठनों ने पूरी ताकत झोक रखी है। इसी कड़ी में रविवार को पत्रकारों ने भी मतदाता जागरूकता, शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान के जरिए लोगों से लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की है। काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब के ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शहर की नामचीन सामाजिक संस्था आक्सीजन क्लब के सदस्यों ने भी बढ़चढ़ कर सहभागिता की। कार्यक्रम में व्यापारी, उद्यमी, खेल जगत, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी समेत शहर के बौद्धिक वर्ग के लोग इस मुहिम में शामिल हुए। इस दौरान वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने कार्यक्रम में आए लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए सभी को शपथ दिलाई।


खास बात यह है कि मतदान जागरुकता की थीम, अपना लोकतंत्र महान, एक जून को करें मतदान, आओ मिलकर अलख जगाए शत प्रतिशत मतदान कराएं, थी। इस मुहिम के साथ काशी के श्रमजीवी पत्रकारों ने जनता से एक जून को घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और कहा की पत्रकार केवल खबरों तक ही सीमित नहीं रहते बल्कि लोकतंत्र के इस उत्सव के मुहिम को आगे बढ़ाने और लोगो को जागरूक करने का भी काम करते है। कार्यक्रम में प्रस्तुत देशभक्ति के गीतों ने ऊर्जा का संचार किया।


मतदाता जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान में काशी पत्रकार संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, मंत्री सुनील शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय गुप्त, पूर्व अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शुभाकर दुबे, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र श्रीवास्तव, डा॰ नागेंद्र पाठक, वरिष्ठ पत्रकार दीनबंधु राय, कृष्ण बहादुर रावत, चंदन रुपानी, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, देव कुमार केसरी, पूर्व अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह, अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स नीलू मिश्र, डॉ ऋतु गर्ग, बालीबाल के नेशनल रेफरी प्रताप शंकर दुबे,  व्यापारी नेता कुलवंत सिंह बग्गा, आक्सीजन क्लब के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत दुबे, अजय सिंह, गिरीश दुबे, हिमांशु शर्मा, सुशील मिश्र, सुधीर गणोरकर, मुन्ना लाल साहनी, हरि बाबू श्रीवास्तव ‘अन्नू’, अरशद आलम, डा॰ राजेश उपाध्याय, अजय मिश्र, राकेश तिवारी, देवेश श्रीवास्तव, अरविंद मिश्रा, शंकर चतुर्वेदी, ओपी दादा, रामू पांडेय, आशुतोष पांडेय, सुनील उपाध्याय, सुरेश गांधी, अमित शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: