सीहोर : महेश नवमी के अवसर पर महेश्वरी समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 जून 2024

सीहोर : महेश नवमी के अवसर पर महेश्वरी समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Shobha-yatra-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी माहेश्वरी समाज के तत्वाधान में अपने  उत्पति दिवस महेश जंयती का पर्व पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर महेश जयंती के दिन सुबह के समय माहेश्वरी भवन से भव्य चल समारोह प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहर के प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचा जहां पर अपने आराध्य देव का पूर्ण विधि-विधान से अभिषेक पूजन आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। वहीं शाम को माहेश्वरी भवन में सम्मान और समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के मेद्यावी विद्यार्थियों का सम्मान तथा समाज की प्रतिभाओं एवं पर्व पर आयोजित माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रंजना बाहेती, विशेष अतिथि के रूप में अभा माहेश्वरी महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती शोभा लाहोटी, मध्यांचल स्वयं सिद्ध समिति की सहप्रभारी श्रीमती मनीषा लढ़ा, श्रीमती प्रतिभा झंवर, अशोक सोडानी, समाज के अध्यक्ष योगेश राठी, महिला मंडल अध्यक्ष आभा कासट, जिलाध्यक्ष पंकज झंवर, महिला मंडल जिलाध्यक्ष रजनी बाहेती उपस्थित थी। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भगवान महेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


अतिथियों का स्वागत श्री महेश माहेश्वरी ज्योति झंवर, सत्यनारायण माहेश्वरी, सत्यभामा मंत्री, हर्षा माहेश्वरी, अंकित कासट, भारत मंत्री, अभिषेक कासट, संगीता राठी, राकेश मोहता, मधू धूत, सरोज झंवर, लोकेश राठी, राकेश बांगड, अनिता बांगड, कांता गट्टानी ने किया। कार्यक्रम में महेश वंदना की नृत्य प्रस्तुती श्रीमती साक्षी मंत्री, शुभांगी मंत्री, रूचि साबू, दामिनि कासट, उदिति बांगड, सोनाली साबू, कालिन्दी बियाणी, सोम्या कासट, सुरभी राठी ने आकर्षक प्रस्तुती दी। अतिथियों के सम्मान में स्वागत रानी तोषनीवाल, नेहा झंवर, कविता झंवर ने गाया। मुख्य अतिथि श्रीमती बाहेती ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि आज माहेश्वरी समाज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धि का लौहा मनवाता आ रहा है, हमारे समाज की महिलाएं और युवतियां हर क्षेत्र में कार्यरत होकर समाज को गौरविंत कर रही है, यह बात हमारे समाज का गौरव का प्रतीक है, माहेश्वरी समाज अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ-साथ देश के विकास एवं प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम को शोभा लाहोटी, मनीष लढ़ा, योगेश राठी, आभा कासट ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश साबू ने एवं आभार महिला मंडल की हर्षा माहेश्वरी ने व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: