वाराणसी : पीएम मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 जून 2024

वाराणसी : पीएम मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था

  • मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव का किया उद्घोष, तो पीएम ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन

Modi-kashi-vishwanath
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के बाद दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पहली बार काशी आये और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के बाहर खड़े काशीवासियों ने हर हर महादेव के उद्घोष से प्रधानमंत्री का काशी में स्वागत किया। इसके पहले 13 मई को रोड शो के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा विश्वनाथ के दर पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की थी। चुनाव से पहले और चुनाव जीतने के बाद बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुखी-समृद्ध भारत की कामना की। बता दें, बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से हैट्रिक लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृतज्ञता जताने बाबा के दरबार पहुंचे। गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार पूजन किया और लोककल्याण की कामना की। मंदिर में प्रधानमंत्री को माला व अंगवस्त्र पहनाया गया। पूजन-अर्चन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी श्री काशी विश्वनाथ धाम में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिह्न भेंट किया।

कोई टिप्पणी नहीं: