मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिले भर से आए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना एवं सबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश भी दिया। ज्ञात हो कि प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 125 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे। पंडौल प्रखंड के बटलोहिया निवासी संजय दास द्वारा बलपूर्वक घर की दीवार तोड़ने और गलत मुकदमा कर देने की शिकायत की गई। रुद्रपुर, थाना-रुद्रपुर की ममता देवी ने आवेदन देकर सरकारी रास्ता को जबरन अतिक्रमण करने की शिकायत की। कलुआही प्रखंड के रहने वाले रामलाल चौपाल ने शिकायत कि है कि दबंगों के द्वारा उनके केवाला से प्राप्त जमीन को बलपूर्वक अतिक्रमण कर लिया गया है। रजनपुरा, पंचायत-गंगद्वार, अंधराठाढ़ी की शुभकला देवी ने आंगनवाड़ी सहायिका का चयन पत्र दिलाने की मांग की। पंडौल प्रखंड के सकरी की रहनेवाली बुच्ची देवी ने शिकायत की है कि सरकारी सड़क को दबंगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। मैनापट्टी, बाबूबरही के प्राथमिक विद्यालय, देहट,पंचायत-रघुनी देहट में कार्यरत दिव्यांग शिक्षक,सुनील कुमार ठाकुर ने परिहारपुर से प्रतिनियुक्ति हटाने हेतु आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी बारी सारी शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। उक्त अवसर पर एडीएम शैलेश कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
शुक्रवार, 7 जून 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी: डीएम ने परिवादियों से मुलाकात कर शिकायतों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
मधुबनी: डीएम ने परिवादियों से मुलाकात कर शिकायतों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें