मधुबनी : बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब कैम्प का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 जून 2024

मधुबनी : बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब कैम्प का आयोजन

madhubani-samaharnalay
मधुबनी : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार एवं निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला नियोजनालय, मधुबनी के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवकों के रोजगार हेतु जिला परिषद कार्यालय परिसर में 14 जून को दिन के 10:00 बजे से एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मधुबनी नेत्रालय  के द्वारा 40 रिक्तियों के विरुद्ध 12वीं पास अम्भार्थियों को फिल्ड सर्वे के पद हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थीयों की उम्र सीमा 21-35 वर्ष, निर्धारित किया गया है, तथा चयनित अभ्यर्थीयों को मधुबनी एवं दरभंगा जिले में ही नियुक्ति किया जाएगा जिसके लिए प्रति माह 10,000/- के साथ-साथ पेट्रोल का भी खर्च दिया जाएगा। जॉब कैम्प में इच्छुक आवेदकों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है, जो अगि तक नियोजनालय में निबंधित नहीं है, या जिनका निबंधन संख्या लैप्स हो चुका है वे NCS Portal के www.ncs.gov.in पर ऑन लाईन करवा ले तभी वे जॉब कैम्प में भाग ले सकते है। उक्त जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी, आशीष आनंद ने दी और उन्होंने कहा कि इस जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक अपना बॉयोडाटा (आधार संख्या, दूरभाष नं० और नियोजनालय का निबंधन संख्या सहित) पासर्पोट आकार का फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति एवं ड्राईवरी लाईसेन्स के साथ जॉब कैम्प में सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। रिक्ति के शर्तों के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है। विभाग एवं नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: