मधुबनी : पुलिस अपराधी गठजोड़ के कारण अपराध चरम पर : राजद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 जून 2024

मधुबनी : पुलिस अपराधी गठजोड़ के कारण अपराध चरम पर : राजद

Crime-in-madhubani-rjd
मधुबनी, राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मिथिलांचल की धरती मधुबनी कभी देश और प्रदेश को शांति का पाठ पढ़ाने का काम कर रहा था। लेकिन जब से बिहार में भाजपा जदयू की गठबंधन सरकार बना है। मधुबनी जिला मुख्यालय पूरी तरह अशांत हो चुका है। पुलिस अपराधी गठजोड़ के कारण दिन दहाड़े हत्या, बलात्कार, चोरी का घटना बढ़ चुका है। जिसके कारण लोग घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। आज मधुबनी शहर के कोतवाली चौक पर कार्यरत शिक्षक डॉ आलोक कुमार रंजन का बेखौफ अपराधी के द्वारा चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दिया गया जो कोतवाली चौक जिला पदाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास से मात्र 500 मीटर की दूरी में स्थित है इससे पूर्व भी कई घटना कोतवाली चौक पर हो चुका है। घटनास्थल नगर थाना से महज एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। परंतु डबल इंजन की सरकार में पुलिस प्रशासन से गुंडा बदमाश को बिल्कुल डर खत्म हो गया है आए दिन मधुबनी जिला में ऐसी घटना घटित हो रही है परंतु जिला प्रशासन कुंभकर्णी निंद्रा में सोया हुआ है।यह राज्य सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन की विफलताएं हैं जो घटना रोकने में नाकामयाब हो रही है। घटना घटने तक पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है। ये जांच का सवाल है।की लगातार घटना बढ़ने के बाद भी जिला पुलिस प्रशासन घटना रोकने का विफल क्यों हो रहा है। क्या पुलिस अपराधी गठजोड़ के कारण तो जिला में अपराध नहीं बढ़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: