मधुबनी : पंडौल प्रखंड के रेफरल अस्पताल मे मरीजों के सुविधाओं का है टोटा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 जून 2024

मधुबनी : पंडौल प्रखंड के रेफरल अस्पताल मे मरीजों के सुविधाओं का है टोटा

  • सीएस एवं अस्पताल प्रबंधक से की गयी शिकायत, जल्द समस्या दूर करने की कही बात 

Pandaul-referal-hospital
पंडौल/मधुबनी, जिले के पंडौल प्रखंड के रेफरल अस्पताल मे कुछ मरीजों,उसके परिजनों और स्थानीय लोगों से लगातार शिकायत मिली थी कि मधुबनी जिला अंतर्गत पीएचसी सह रेफरल अस्पताल पंडौल में सुविधाओं का अभाव है। इस उमस भरी गर्मी में पंखे खराब है तथा जनरेटर भी नहीं के बराबर चलाया जाता है, जिससे मरीजों को काफी दिक्कत और समस्या आ रही है। इमरजेंसी और ओपीडी में डाक्टर सही रूप में उपस्थित नहीं रहते हैं। अगर इमरजेंसी में डाक्टर है, तो ओपीडी में डाक्टर अनुपलब्ध रहते हैं और ओपीडी में उपलब्ध है, तो इमरजेंसी में अनुपलब्ध रहते हैं। इसी बाबत जब मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता मिहिर कुमार झा वहां पहुंचे, तो पाया की लोगो की शिकायत को सही पाया। उन्होंने पाया कि डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ एसी की ठंडक का लाभ उठा रहे हैं, जबकि मरीजों का गर्मी से हालत खराब है। कुछ लगे हुए पंखे खराब पड़े हैं। बेडशीट वगैरह भी गंदा है तथा हास्पीटल में भी गंदगी पसरी हुई है और शौचालय भी गंदा व टुटा फुटा है। रेफरल के मरीजों को भोजन भी सही से नहीं मिल पा रहा है। जब इस संबंध में प्रभारी पदाधिकारी,हेल्थ मैनेजर व रेफरल के डाक्टर से सम्पर्क साधने का प्रयास किया गया, तो वह लोग अनुपस्थित थे। तो वहीं से हेल्थ मैनेजर को फोन लगाया और व्यवस्था को सही करने के लिए कहा एवं सिविल सर्जन मधुबनी को भी इन बातों से अवगत कराते हुए अविलंब व्यवस्था ठीक करवाने का आग्रह किया। श्री झा ने मरीजों एवं उनके परिजनों को विश्वास दिलाया कि एक से दो दिन के अंदर पंखा व सफाई व्यवस्था ठीक हो जाएगा, साथ ही कार्यकर्ताओ को कहा कि जन समस्या के समाधान हेतु सजग रहें। क्योंकि जब सरकार, विभाग, जिलाधिकारी और सिविल सर्जन चाहते हैं कि सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभ सभी लोगों को प्राप्त हो तो कुछ बिगरैल पदाधिकारी, कर्मचारी और बिचौलियों के कारण सरकार, विभाग और वरीय पदाधिकारियों की बदनामी नहीं होने दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: