सीहोर : 12 लाख से वार्ड क्रमांक 29 में सड़कों का निर्माण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 जून 2024

सीहोर : 12 लाख से वार्ड क्रमांक 29 में सड़कों का निर्माण

Road-sehore
सीहोर। शहर की अनेक कालोनी में वर्षों से बदहाल पड़ी सड़कों का बारिश से पूर्व निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। शहर में अनेक सड़कों का निर्माण हो रहा है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर का डीडी स्टेट क्षेत्रवासियों से आभार व्यक्त किया और उनका स्वागत किया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यहां पर सड़क का निर्माण वर्षों से नहीं हुआ था। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन वार्ड 29 के पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण वारिया के अथक प्रयास और डीडी स्टेट वासियों की वर्षों पुरानी समस्या का निदान हो गया है। क्षेत्र में 12 लाख की लागत से तीन सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बीते कई सालों से बदहाल पड़ी इस सड़क का कायाकल्प होने जा रहा है। इस सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन चालक सहित राहगीर आवागमन करते हैं। स्थानीय रहवासियों की माने तो वर्षों से जर्जर हो चुकी सड़क और नाली नहीं होने से परेशानी हो रही थी। अब निर्माण कार्य पूरा होने के बाद समस्याओं से निजात मिल जाएगी। रविवार को भी नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर शहर के वार्ड क्रमांक 28 में जारी सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: