सीहोर : आईईएस पब्लिक स्कूल में माइक्रोसॉफ्ट हाइब्रिड क्लासरूम का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 जून 2024

सीहोर : आईईएस पब्लिक स्कूल में माइक्रोसॉफ्ट हाइब्रिड क्लासरूम का शुभारंभ

  • आईईएस पब्लिक स्कूल में सीहोर का एक मात्र माइक्रोसॉफ्ट हाइब्रिड क्लासरूम

Microsoft-hibrid-classroom-sehore
सीहोर। आईईएस पब्लिक स्कूल में सीहोर का पहला माइक्रोसॉफ्ट हाइब्रिड क्लासरूम का उद्घाटन आईईएस कैम्पस में किया गया। माइक्रोसॉफ्ट हाइब्रिड क्लासरूम का शुभारंभ टेक अवंत गार्डे और सीबीएसई के सहयोग से प्रोजेक्ट कार्टे ब्लैंच के तहत किया गया। माइक्रोसॉफ्ट हाइब्रिड क्लासरूम का शुभारंभ प्रवीण सिंह (आईएएस), कलेक्टर सीहोर, मुख्य आतिथि, इंजीनियर बीएस यादव, चांसलर, आईईएस यूनिवर्सिटी, भोपाल एवं संदीप जोशी, डिस्ट्रिक्ट इन्फार्मेटिक्स अधिकारी द्वारा किया गया। साथ ही उद्घाटन समारोह में सीबीएसई, माइक्रोसॉफ्ट टेक अवंत-गार्डे और विभिन्न स्कूलों के प्रिन्सिपल एवं अध्यापक आदि ऑनलाइन शामिल हुए।


आईईएस पब्लिक स्कूल को माइक्रोसॉफ्ट हाइब्रिड क्लासरूम के माध्यम से प्रोजेक्ट कार्टे ब्लैंच भारत के अग्रणी हाइब्रिड लर्निंग सॉल्यूशन प्रदाता टेक अवंत-गार्डे (टीएजी) के सहयोग से एक सामाजिक स्कूली शिक्षा परियोजना के तहत हाइब्रिड लर्निंग, स्किल हब इनिशिएटिव, डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम, फाइनेंशियल डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम, एडोलसेंट हैल्थ प्रोग्राम स्कूल और कॉलेज कनेक्ट, आर्ट कनेक्ट और वर्चुअल फील्ड ट्रिप आदि की सुविधाए मिलेगी। उद्घाटन समारोह के अंत में प्रोफ (श्रीमति) मनीषा कव्थेकर, ग्रुप डाइरेक्टर आईईएस पब्लिक स्कूल ने सभी आतिथिओ एवं अभिववकों का आभार व्यक्त किया साथ ही बताया के आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा माइक्रोसॉफ्ट हाइब्रिड क्लासरूम सीहोर का पहला हाइब्रिड लर्निंग क्लासरूम है जो छात्रो के लिए काफी शिक्षाप्रद रहेगा साथ ही बताया के स्कूल में सीहोर का पहला इनोवेशन एवं रोबोटिक्स लैब है जिससे छात्रो को इनोवेशन एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सम्पूर्ण जानकारी मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं: