सीहोर। एकलव्य क्रिकेट समर लीग क्रिकेट ट्राफी में शनिवार को खेले गए एक तरफा मुकाबले में वारियर्स स्कावड ने स्पार्टन्स स्ट्राइकर टीम को पांच विकेट से हराया। इस मुकाबले ने युवाराज सेन ने दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट हासिल किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्पोर्टन्स स्ट्राइकर ने निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट खोकर 62 रन बनाए थे। इसमें उदय ने 19 रन, अभिनव ने 17 रन की पारी खेली। वहीं वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए युवराज सेन ने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट, कबीर शर्मा ने तीन ओवर में आठ रन देकर एक विकेट और अलिसगर अली ने दो ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारियर्स ने पांच विकेट खोकर 10 ओवर में जीत हासिल की। वारियर्स की शुरूआत खराब रही उसकी सलामी जोड़ी माधव चौहान दो रन और विकुल राठौर एक रन के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद युवराज सेन ने बीस गेंद पर 14 रन बनाए थे। इधर स्पोर्टन्स स्ट्राइकर की ओर से कुशाग्र शर्मा ने दो ओवर ने 11 रन देकर एक विकेट और कार्तिक किरार ने एक ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मैच के अंत में वारियर्स टीम के ओनर जगदीश कुशवाहा, अकादमी के कोच अतुल कुशवाहा, मनोज दीक्षित मामा, सहायक कोच गौरव पिचोनिया और मदन कुशवाहा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
शनिवार, 8 जून 2024

Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : एक तरफा मुकाबले में वारियर्स ने स्पार्टन्स स्ट्राइकर को पांच विकेट से हराया
सीहोर : एक तरफा मुकाबले में वारियर्स ने स्पार्टन्स स्ट्राइकर को पांच विकेट से हराया
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें