- 2023 के सापेक्ष 2024 के पहले छमाही में मंदिर एक करोड़ से अधिक दर्शनार्थियों ने टेका मत्था, 9.5 करोड़ की हुई कमाई
- काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी ने धार्मिक पर्यटकों में बढ़ाई रुचि : विश्व भूषण मिश्र
2023 माह आमदनी दर्शनार्थी
जनवरी 4,71,90846.00 42,29,590
फ़रवरी 5,13,06121.00 40,04807
मार्च 9,78,25698.00 37,11,060
अप्रैल 6,96,24352.00 4231858
मई 6,04,84125.00 31,55,476
जून 5,65,46072,00 36,46,346
2024 माह आमदनी दशनार्थी
जनवरी 5,29,13036.00 46,50,272
फ़रवरी 6,90,54449.00 32,67,772
मार्च 11,15,12236.00 95,63,432
अप्रैल 6,96,74352.00 49,88,040
मई 8,02,76968.00 61,87,954
जून 9,39,82849.00 48,37,463
सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रयासरत है न्यास
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास निरंतर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु नवाचार द्वारा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत प्रयासरत है। ग्रीष्म ऋतु की दृष्टिगत श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु पूरे धाम में जर्मन हैंगर, मैट, कैनोपी, शुद्ध पेयजल हेतु आरओ युक्त वाटर कूलर, इंडस्ट्रियल एयर कूलर, पंखे इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। धाम में पधारने वाले दर्शनार्थियों व कार्यरत कर्मचारियों के मध्य विभिन्न दिनों में ओवआरवएस घोल का वितरण, ठंडे शीतल शरबत का वितरण, कतारबद्ध श्रद्धालुओं हेतु शीतल जल की व्यवस्था, शिशु दुग्धपान केंद्र आदि की व्यवस्था मन्दिर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। विभिन्न पर्वों व कार्यक्रमों के अवसरों पर धाम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को तीर्थाटन के हर्ष एवम् उल्लास की शिवमय अनुभूति प्राप्त हो सके। इसी क्रम में श्रद्धालुजन को यह भी सूचित करना है कि मन्दिर प्रशासन द्वारा धाम में निः शुल्क जूता, चप्पल स्टैंड तथा निः शुल्क लॉकर की व्यवस्था उपलब्ध है, जिसकी सुविधा धाम मे पधारे समस्त श्रद्धालुओं हेतु न्यास द्वारा की गयी है। अतः सभी श्रद्धालुजन से निवेदन है कि कृपया धाम से दूर स्थित लॉकर या शू स्टैंड पर जूते चप्पल उतार कर अधिक दूरी तक नंगे पांव चलने का अनावश्यक कष्ट न उठाएं तथा मन्दिर प्रशासन द्वारा कॉरिडोर परिसर के भीतर उपलध कराई जा रही निःशुल्क लॉकर एवं शू स्टैंड की सुविधाओं का ही उपयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें