मधुबनी : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 30 जुलाई 2024

मधुबनी : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक

Indipendence-day-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई।जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के सफल आयोजन को लेकर संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाइन मधुबनी के परिसर में किया जाएगा। उन्होंने मैदान की तैयारी एवं मंचसज्जा के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन को निर्देश भी दिए। मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन कार्यक्रम प्रातः 09 बजे आरंभ होगा। इस अवसर पर जिले की प्रभारी मंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।


जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य समारोह में बिहार पुलिस, एसएसबी, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड आदि की टुकड़ियां  परेड में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि परेड की तैयारी के लिए अच्छी तरह से पूर्वाभ्यास किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर में साफ सफाई के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। जिले में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों की साफ-सफाई का भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। फैंसी क्रिकेट मैच लेकर सभी आवश्यक तैयारियो को  करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। जिले के महादलित टोलो में पदाधिकारियो की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग झंडोतोलन करेगे, इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उक्त बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी,  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्विनी कुमार, सिविल सर्जन मधुबनी, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश सहित जिले के  सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: