फतेहपुर : बिजली समस्या पर ऊर्जा मंत्री को साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने लिखा पत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 जुलाई 2024

फतेहपुर : बिजली समस्या पर ऊर्जा मंत्री को साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने लिखा पत्र

  • राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने विद्युत समस्या के समाधान की लगाई गुहार 
  • बिजली की समस्या से सर्वाधिक जूझ रहे हैं किसान और गर्मी से बेहाल है जनमानस

Fatehpur-journalist
फतेहपुर। फतेहपुर जनपद के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य के अन्य जनपदों में विद्युत आपूर्ति की बाधित समस्या को देखते हुए साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने राज्य के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा को पत्र लिखकर बिजली की समस्या से होने वाली असुविधाओं का बखान करते हुए समाधान किए जाने का निवेदन किया है। बताते चलें कि रविवार को साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने राज्य के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया कि सूबे के अधिकांश जिलों में पिछले कई माह से विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित चल रही है जिससे जनता अघोषित विद्युत कटौती के संकट से जूझ रही है। साथ ही लिखा कि क्षेत्र के किसानों को धान की रोपाई करने में बाधा आ रही है और यही नहीं विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न होने से सिंचाई अभाव के कारण किसानों की अन्य फसलों को भी नुकसान हो रहा है। क्षेत्र के कई ग्रामों के कम क्षमता/खराब ट्रांसफार्मर व लटकते एवं जर्जर तारों का मरम्मत/बदली का कार्य भी समय से नहीं हो पा रहा है। इसके आगे लिखा कि कई बार विभागीय अधिकारियों से भी सम्पर्क कर विद्युत आपूर्ति ठीक किए जाने के सम्बन्ध में वार्ता की गई लेकिन अभी तक उक्त समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया है। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक कराने हेतु जनता द्वारा लगातार अनुरोध किया जा रहा है इतना ही नहीं जगह - जगह पर किसान संगठनों द्वारा आंदोलन भी चलाया जा रहा है पर सब बेमकसद साबित हो रहा है। इस उमस भरी गर्मी में बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिससे क्षेत्र की जनता में अत्यधिक आक्रोश पनप रहा है। अतः आपसे अनुरोध है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाएं और जनहित में उक्त समस्या का त्वरित समाधान करने का कष्ट करें। ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर श्री खान ने उम्मीद जताया है कि वर्तमान के हालात को देखते हुए राज्य सरकार कोई न कोई समाधान करते हुए किसानों एवं आमजनमानस को राहत देने का काम करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: