मधुबनी : आयुष्मान भारत योजना सवालों से रूबरू हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 29 जुलाई 2024

मधुबनी : आयुष्मान भारत योजना सवालों से रूबरू हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक

  • राशनकार्ड धारी परिवार के अलावा आशा दीदी, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, सेप्टिक व सीवर टैंक साफ करने वाले, बिल्डिंग व कंस्ट्रक्शन विभाग के रजिस्टर्ड कामगार व उनके परिवार का हर सदस्य आयुष्मान योजना का लाभार्थी।

Ayushman-bharat-madhubani
मधुबनी, समाहरणालय स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना संबंधित फेसबुक लाइव किया गया। जिला प्रशासन के फेसबुक पेज से आयुष्मान भारत के जिला क्रियान्वयन इकाई के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रिय रंजन ने लाइव आकर आयुष्मान कार्ड से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया। गौरतलब है कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दिनांक 18.07.2024 से दिनांक 31.07.2024 तक विशेष मुहिम चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निदेशानुसार 31 जुलाई तक जिले के हर राशनकार्ड धारी का अपना आयुष्मान कार्ड बनना सुनिश्चित हुआ है। जिलाधिकारी स्वयं लगातार इस मुहिम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। मुहिम को विशेष बल देने के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार व आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रिय रंजन ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जिलेवासियों को संबोधित किया। कुमार प्रिय रंजन ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 2018 से हुई। इस योजना के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की कल्पना की गई है, इससे 50 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा और यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। साथ ही कुमार प्रियरंजन के द्वारा जिलेवासियों के कमेंट के माध्यम से उनके प्रश्नों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। आयुष्मान कार्ड से संबंधित परामर्श फेसबुक लाइव का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने किया। मौके पर प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश समेत विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: