सीहोर : कारगिल दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 जुलाई 2024

सीहोर : कारगिल दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजली

Tribute-kargil
सीहोर। भाजपा नगर मंडल और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में 25वें विजय कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित एक निजी स्कूल में वीर शहीदों को नमन किया। शहीदों की याद में तीन दर्जन से अधिक सेवा निवृत्त सैनिकों का मुख्य अतिथि सीहोर विधायक सुदेश राय ने सम्मान करते हुए संदेश दिया की सभी को वीर शहीदों को याद रखना चाहिए। इन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए है। हम ऐसे वीरों को नमन करते है। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम यादव, भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. गगन नामदेव आदि ने किया।


इस मौके पर भाजपा महामंत्री राजकुमार गुप्ता, मिथिलेश शर्मा, अमित निखरा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील राय, हरिओम दाऊ, अनुप चौधरी, ऋषि सोनी, समीर नानू सेन, विनय तिवारी, दीपक राठौर, मयंक सचान, अरविंद जाट, प्रफ्फुल वंशकर, राहुल विजयवर्गीय समस्त भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहेआदि ने यहां पर उपस्थित सैनिकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि अपने अदम्य साहस और वीरता से भारत माता की आन और तिरंगे की शान बरकरार रखने वाले कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि और वीर जवानों को नमन। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए 26 जुलाई 1999 को विजय प्राप्त की थी। यह युद्ध करीब दो माह लड़ा गया । प्रारम्भ में इसे पाकिस्तान की घुसपैठ माना गया, लेकिन नियंत्रण रेखा में खोज अभियान के बाद पाकिस्तान की नियोजित रणनीति का खुलासा हुआ। भारतीय सेना को अहसास हुआ कि हमले की योजना बड़े पैमाने पर की गई है। इसके बाद भारत सरकार ने 'ऑपरेशन विजयÓ का आगाज करते हुए सैनिकों को कारगिल क्षेत्र मे भेजा। इस युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों के अटूट दृढ़ संकल्प और अदम्य भावना को प्रदर्शन हुआ। कारगिल युद्ध पाकिस्तान के गलत इरादों का सुबूत है। भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए भारत के शौर्य और सामर्थ्य का अहसास पूरी दुनिया को कराया। वहीं पाकिस्तान के साथ हमदर्दी दिखानेवाली महाशक्तियों को भी दो-टूक लहजे में ऐसा करार जवाब दिया कि बोलती बंद हो गई। इस युद्ध में भारत ने भी अपने कई वीर योद्धाओं को खोया और उनका सर्वोच्च बलिदान देश के लिए एक मिसाल बन गया।

कोई टिप्पणी नहीं: