कोरोना काल में जिस तरह श्री रवि कुमार ने अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों व उनके पैरेंट्स को बड़ी राहत देते हुए उनकी हर संभव सहायता की थी और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाह करते हुए लोगों के लिए काम किया और आर्थिक रूप से और राशन के रूप में बड़ी सहायता लोगों तक पहुंचाई जिसके लिए उनको कोरोना योद्धा पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर डॉ रवि कुमार ने उपस्थित सभी महानुभावों के प्रति अपना आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आज इस महत्वपूर्ण अवसर पर, जब मुझे डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने का सम्मान मिला है, मैं अपने दिल की गहराई से सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। यह उपलब्धि मेरी व्यक्तिगत यात्रा का एक महत्वपूर्ण मोड़ है, और इसके पीछे मेरे परिवार, मित्रों, और गुरुजनों की प्रेरणा और समर्थन की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण रही है।मैं सबसे पहले अपने परिवार का धन्यवाद करना चाहता हूँ, जिनके निरंतर प्यार और समर्थन ने मुझे हर कठिनाई का सामना करने की शक्ति दी। मेरे माता-पिता की शिक्षाओं और उनके द्वारा प्रदान की गई मूल्यों ने मुझे हमेशा सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। साथ ही, उन सभी मित्रों और सहकर्मियों का भी धन्यवाद, जिन्होंने इस यात्रा में मेरे साथ काम किया । डॉ. रवि ने कहा कि यह उपाधि केवल मेरी व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि यह उन सभी का सम्मान भी है जिन्होंने इस यात्रा में मेरी मदद की। मैं आशा करता हूँ कि भविष्य में भी मैं अपने कार्य और योगदान के माध्यम से आपके विश्वास और समर्थन को सार्थक सिद्ध कर सकूँ ।
नई दिल्ली। शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ.रवि कुमार प्रबंधक ओ. के मॉडल स्कूल,मोहन गार्डन को अंतर्राष्ट्रीय अमेरिकन ईस्ट कोस्ट यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर स्कूल के सभागार में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ निर्मल एवं शिक्षिकाओं ने अंगवस्त्र और उपाधि प्रदान करके यह अभिनंदन किया। डॉ. रवि कुमार को यह डॉक्टरेट की मानद उपाधि शिक्षा क्षेत्र और समाज सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए प्रदान की गयी है। छोटी सी उम्र में श्री रवि कुमार ने जिस तरह से शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी एक खास पहचान बनाई है, वह सच में काबिले तारीफ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें