पटना : सेंट माइकल्स हाई स्कूल इंटर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट - 2024 का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

पटना : सेंट माइकल्स हाई स्कूल इंटर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट - 2024 का समापन

School-spirts-meet-patna
पटना । हर अच्छी चीज़ का अंत अवश्य होता है। इसी तरह का अंत सेंट माइकल्स हाई स्कूल में हुआ।यहां पर दो दिवसीय इंटर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट - 2024 आयोजित की गई।यहां पर बहुत चीज पहली बार हुई है।सेंट माइकल्स हाई स्कूल के प्राचार्य ए. क्रिस्टु सावरीराजन एस.जे.ने पहली इंटर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट- 2024 आयोजित किया।पटना प्रोविंश के प्रोविंशियल बनने के बाद फादर विमल किशोर ने इंटर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट - 2024 का का उद्घाटन किया। आज अधिक सार्थक रहा क्योंकि यह दिन छात्रों के निस्वार्थ समर्पण, धैर्य, अनुशासन और कड़ी मेहनत का भी प्रतीक रहा। बिना रुके मौज-मस्ती से भरपूर लगभग 2 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद, 18 अगस्त 2024 को पहली इंटर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट का समापन हुआ। सेंट माइकल्स हाई स्कूल के परिसर में 17 अगस्त को शुरू हुई दो दिवसीय, पहली इंटर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट आज 18 अगस्त, 2024 को समाप्त हो गई। आदरणीय फादर जॉन रवि एस.जे. (दक्षिण एशिया के स्कूली शिक्षा के सम्मेलन सचिव) इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे, जहाँ उन्होंने समारोह के समापन की भी घोषणा की। इस अवसर पर बिहार के प्रसिद्ध जेसुइट स्कूलों के प्रतिष्ठित प्राचार्य, अन्य गणमान्य व्यक्ति और खेल विभाग के अन्य अधिकारियों के अलावा एथलीट और अन्य प्रतिभागी भी उपस्थित थे। प्रथम इंटर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट-2024 में मुख्य अतिथि और प्रिंसिपल आदरणीय फादर ए. क्रिस्टु सावरीराजन एस.जे. द्वारा कई विशेष पुरस्कार भी दिए गए, जिसकी मेजबानी भी सेंट माइकल्स हाई स्कूल ने की थी। टूर्नामेंट 17 अगस्त को शुरू हुआ, जिसमें पटना के 11 जेसुइट स्कूलों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया.


फुटबॉल (BOYS) के लिए पुरस्कारों (2024) की सूची इस प्रकार है:-

1) टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ खिलाड़ी अभय कुमार, संत जेवियर्स स्कूल, बेतिया

2) टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आदित्य कुमार, के० आर० हाई स्कूल, बेतिया

3) टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर अभिजीत कुमार, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना

4) टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्कोरर छोटे कुमार, सेंट थोमस स्कूल, रतनपुरवा

5) टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शाश्वत, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना

6) सर्वश्रेष्ठ 'फेयर प्ले टीम'सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना

7) रनर-अप ट्रॉफी के० आर० हाई स्कूल, बेतिया

8) विजेता ट्रॉफी सेंट थोमस स्कूल, रतनपुरवा

9) प्लेयर ऑफ द मैच -


1st मैच एबल एस जो, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना

2nd मैच प्रीतम राज, के० आर० हाई स्कूल, बेतिया

3rd मैच- मुकेश कुमार उरॉव, सेंट थोमस स्कूल, रतनपुरवा

4th मैच अर्नव कुमार, संत जेवियर्स स्कूल, बेतिया

5th मैच परदेशी उरॉव, सेंट थोमस स्कूल, रतनपुरवा

6th मैच दिव्यांशु, संत जेवियर्स स्कूल, बेतिया

7th मैच भास्कर कुमार, संत जेवियर्स स्कूल, गौनाहा

8th मैच-रवि भूषण, सेंट एन्स स्कूल, सासाराम

9th मैच (सेमीफाइनल) यामीन अहमद, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना

10th मैच (सेमीफाइनल) सौरभ कुमार, के० आर० हाई स्कूल, बेतिया

11th मैच (फाइनल) - निशांत कुमार काज़ी, सेंट थोमस स्कूल, रतनपुरवा


कबड्डी (GIRLS) के लिए पुरस्कारों (2024) की सूची इस प्रकार है:-

1) टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी स्वर्णिम सुहानी, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना

2) टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ रेडर - तोशानी सहाय, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना


कबड्डी (GIRLS) के लिए पुरस्कारों (2024) की सूची इस प्रकार है:-

1) टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी स्वर्णिम सुहानी, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना

2) टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ रेडर तोशानी सहाय, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना

3) टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर कशिश राज, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना

4) टूर्नामेंट की सुपर टैकलर सुषमा कुमारी, संत जेवियर्स स्कूल, बेतिया

5) रनर-अप ट्रॉफी - संत जेवियर्स स्कूल, बेतिया

6) विजेता ट्रॉफी सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना

7) मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 1st सेमीफाइनल स्वर्णिम सुहानी, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना एवं पुष्पांजलि, संत जेवियर्स स्कूल, गौनाहा

2nd सेमीफाइनल - सुकृति सलोनी, संत जेवियर्स स्कूल, बेतिया एवं प्राची प्रियदर्शिनी, संत जेवियर्स स्कूल, पटना

तीसरा स्थान - साईबा राजेश, संत जेवियर्स स्कूल, पटना एवं सबीना सादरी, संत जेवियर्स स्कूल, गौनाहा

फाइनल रेवा भारद्वाज, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना एवं सुकृति सलोनी, संत जेवियर्स स्कूल, बेतिया

कोई टिप्पणी नहीं: