- जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन, विभिन्न योजनाओ हेतु भूमि की उपलब्धता, पीएम किसान सम्मान योजना, नल जल योजना को लेकर वर्चुअल माध्यम से बैठक का हुआ आयोजन.
- पेयजल की नियमित आपूर्ति को दें प्राथमिकता, आंशिक खराबी की वजह से बंद पड़े नल जल को ठीक करवाकर संचालित करें तथा हर हफ्ते रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें.
बैठक में जिलाधिकारी ने जुलाई माह में वर्षापात की स्थिति एवं गिरते जलस्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति एवं संभावित पेयजल संकट को अपने एजेंडे में सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें. नल जल योजना को सुचारू रूप से संचालित करवाएं. सभी एसडीओ व पीएचईडी अभियंता को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आंशिक रूप से खराबी की वजह से बंद पड़े नल जल की हर हफ्ते रिपोर्टिंग करें। प्रखंड व अंचल स्तर के अधिकारी सतत् रूप से निरीक्षण कर पेयजल के संकट से जूझ रहे क्षेत्रों को चिन्हित करें. उन्होंने इसको लेकर बैठक में उपस्थित पीएचईडी एवं नगर निकायों के अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिए. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने रोपनी, डीज़ल अनुदान, नहरों से सिंचाई की व्यवस्था आदि का भी समीक्षा कर संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नहरों के अंतिम टेल तक पानी पहुँचे ताकि जिले के किसानों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार,, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ सह आपदा प्रभारी परिमल कुमार ,सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश सहित अन्य वरीय अभियंता व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. जिले के सभी एसडीओ, सीओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें