गाजियाबाद : मेवाड़ की एनएसएस इकाई ने किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अगस्त 2024

गाजियाबाद : मेवाड़ की एनएसएस इकाई ने किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

  • तिरंगा यात्रा निकालकर किया नागरिकों को जागरूक

Mewar-institute-ghaziabad
गाजियाबाद। देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं जन जागरूकता के उद्देश्य से वसुंधरा स्थित मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने 9 अगस्त से स्वाधीनता सप्ताह मनाया। इसके तहत भाषण स्पर्धा, कविता प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वसुंधरा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालकर नागरिकों में देश के प्रति जागृति पैदा करने का प्रयास किया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की डायरेक्टर डॉ. अलका अग्रवाल ने पूरे आयोजन में हुईं प्रतियोगिताओं का निर्देशन किया। तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने काकोरी ट्रेन एक्शन घटना पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कर रहे बीएड विभाग के साहिल त्यागी ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का लेख पढ़ा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले साहिल त्यागी, दृष्टि सिंह, ऋषिता, अर्चना चौहान, अंकिता कुमारी, आकांक्षा चौधरी, दीपिका दास, रितु गिरी, अंशु कुमारी, नीति राजपूत, शाइस्ता, नेहा कन्याल, स्वाति सैनी, काजल त्यागी, मुस्कान सक्सेना, खुशी अग्रवाल, अदनान, साहिल कुमार, शुभम गुप्ता, अन्नू यादव, आयुषी, शिवानी कुमारी, जया गुप्ता आदि स्वयंसेवकों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में क्रांतिकारियों के संघर्षों एवं घटनाओं का उल्लेख किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों ने काकोरी ट्रेन एक्शन की ऐतिहासिक घटनाओं को आकर्षक ढंग से चित्रित किया। भाषण स्पर्धा में साहिल त्यागी ने प्रथम, शाइस्ता ने द्वितीय एवं आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में मुस्कान एवं जया ने प्रथम, अन्नु यादव ने द्वितीय, प्राची एवं अंजलि यादव ने तृतीया स्थान पाया। निबंध प्रतियोगिता में जया ने प्रथम, नीति राजपूत एवं अंशु यादव ने द्वितीय तो अन्नु यादव एवं मुस्कान ने तृतीय स्थान हासिल किया। ऋषिता, प्रियंका एवं आयुषी को सांत्वना पुरस्कार मिला। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शिवानी कुमारी ने प्रथम, पम्मी एवं साहिल कुमार ने द्वितीय, मुस्कान एवं नीति राजपूत ने तृतीय तथा रितु एवं अदनान ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने विवेकानंद सभागार में नशे के विरुद्ध प्रतिज्ञा ली। साथ ही काकोरी रेल एक्शन एवं क्रांतिकारियों पर बनाए गए पोस्टरों को हाथ में लेकर एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: