1) सभी गरीबों को बार्षिक आमदनी ₹ 70,000/- रुपए सै कम का आय प्रमाणपत्र दो.
2)सभी गरीब परिवारो को दो लाख रुपये सरकारी अनुदान दो.
3) सभी भूमिहीन परिवारो को 5 डिसमल बास भूमि और पक्का मकान दो.
4) स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो.
5)सभी गरीब परिवारो को 200 यूनिट प्रति माह फ्री बिजली दो.
6)बृद्ध ,बिधवा व बिकलांग को 3000/- रुपए मासिक पैंशन दो.
7) सभी बसे हुए गरीबों को बसे जमीन का बासगीत पर्चा दो.
8) पर्चाधारियो को पर्चा बाली जमीन पर दखल दिलाओ.
9) सरकारी कार्यालयों में जारी घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाओ.
धरना प्रदर्शन को भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, माले जिला स्थायी समिती सदस्य श्याम पंडित,पुरणेन्दु यादव कर्नल लक्ष्मेश्वर मिश्र, शांति सहनी, बदरी पासवान, मोहम्मद जुमराती,पप्पु सदाय, कला देवी,मालती देवी,जगतारण देवी,हीरा देवी, पूजा देवी वगैरह ने संबोधित किया, जबकि 600 से अधिक गरीबों ने भाग लिया. बक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि *हक दो -वादा निभाओ*अभियान दिसंबर, 2024 तक चलेगा. नीतीश और मोदी सरकार ने जो गरीबों के लिये वादा व घोषणा किया हैं, उसे लागू कराने के लिए आर पार का आंदोलन किया जायेगा. घोषणा को इस बार जुमला नही बनने दिया जायेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें