पोर्ट-ब्लेयर के दर्शनीय स्थानों में एक स्थान है “नेचर पार्क और इंटरप्रिटेशन सेंटर”।कभी इसे मिनी चिड़ियाघर के नाम से पुकारा जाता था और इसमें अंडमान द्वीप और उसके आसपास पाए जाने वाले पशु, पक्षी और अन्य जीव-जन्तु प्रदर्शित किए जाते थे। इस स्थल का कुछ वर्षों तक जीर्णोद्धार हुआ और 1 जनवरी, 2020 को भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति श्री एम० वेंकैया नायडू द्वारा पार्क को फिर से जनता के लिय खोल दिया गया। अंडमानऔर निकोबार का वन विभाग इस परिसर का विकास और रखरखाव करता है। यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए देखने योग्य है। इसमें कलापूर्ण रूप से तैयार किए गए लॉन और घने पेड़ हैं जिन के सामने बड़ी कलाकारी के साथ विभिन्न पक्षियों के आकार में संरचित कुछ नयनाभिराम मूर्तियां हैं । पार्क के प्रवेश-द्वार के पास पार्किंग के लिए खुली जगह है। इस प्राकृतिक उद्यान का विशेष आकर्षण यहाँ का तितली प्रजनन केन्द्र है।लारवा से प्रजनित तितलियों के इस 'प्रजनन हाउस' को देखने के लिए सैलानी दूर-दूर से यहाँ आते हैं। यह स्थान जनता के लिए प्रत्येक दिन सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक खुला रहता है।
बुधवार, 14 अगस्त 2024
पोर्ट-ब्लेयर : नेचर पार्क और इंटरप्रिटेशन सेंटर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें