पोर्ट-ब्लेयर : नेचर पार्क और इंटरप्रिटेशन सेंटर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 अगस्त 2024

पोर्ट-ब्लेयर : नेचर पार्क और इंटरप्रिटेशन सेंटर

Nature-park-port-blair
पोर्ट-ब्लेयर के दर्शनीय स्थानों में एक स्थान है “नेचर पार्क और इंटरप्रिटेशन सेंटर”।कभी इसे मिनी चिड़ियाघर के नाम से पुकारा जाता था और इसमें अंडमान द्वीप और उसके  आसपास पाए जाने वाले पशु, पक्षी और अन्य जीव-जन्तु प्रदर्शित किए जाते थे। इस स्थल का कुछ वर्षों तक जीर्णोद्धार हुआ और 1 जनवरी, 2020 को भारत के पूर्व  उपराष्ट्रपति श्री एम० वेंकैया नायडू द्वारा पार्क को फिर से जनता के लिय खोल दिया गया। अंडमानऔर निकोबार का वन विभाग इस परिसर का विकास और रखरखाव करता है। यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए देखने योग्य है। इसमें कलापूर्ण रूप से तैयार किए गए लॉन और घने पेड़ हैं जिन के सामने बड़ी कलाकारी के साथ विभिन्न पक्षियों के आकार में संरचित कुछ  नयनाभिराम मूर्तियां हैं । पार्क के प्रवेश-द्वार के पास पार्किंग के लिए खुली जगह है। इस प्राकृतिक उद्यान का विशेष आकर्षण यहाँ का तितली प्रजनन केन्द्र है।लारवा से प्रजनित तितलियों के इस 'प्रजनन हाउस' को देखने के लिए सैलानी दूर-दूर से यहाँ आते हैं। यह स्थान जनता के लिए प्रत्येक दिन सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक खुला रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं: