सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंकचर हजारों भक्तों ने बाबा को राखी बांधकर उनसे आशीर्वाद लिया और मनोकामना की। इस मौके पर सावन के अंतिम सोमवार पर भी यहां पर दूर-दराज से आए सैकड़ों कांवड यात्रियों ने यहां पर आकर जल अर्पित किया। सोमवार की सुबह अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा ने यहां पर आए श्रद्धालुओं के साथ बाबा की आरती की थी। सोमवार को भी करीब 25 हजार से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला सहित अन्य शामिल थे। हर साल पूरे सावन में यहां पर श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में आस्था और उत्साह के साथ आते है और हजारों किलोमीटर दूर से पवित्र नदियों से लाए जल से यहां पर विशेष अनुष्ठान करते है। गत दिनों शहर के सीवन नदी तट से करीब 11 किलोमीटर का सफर तय कर लाखों श्रद्धालुओं के साथ गुरुदेव ने बाबा का अभिषेक किया था। सावन सोमवार के अंतिम दिन उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान और महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा।
मंगलवार, 20 अगस्त 2024
सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर हजारों भक्तों ने बाबा को राखी बांधकर उनसे आशीर्वाद लिया
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें