मधुबनी : नौकरी या लॉटरी के फर्जी कॉल्स से रहें सावधान : पुलिस उपाधीक्षक रश्मि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

मधुबनी : नौकरी या लॉटरी के फर्जी कॉल्स से रहें सावधान : पुलिस उपाधीक्षक रश्मि

  • जिला साइबर थाने में अभी तक दर्ज कुल 79 मामलों में हो चुकी है 11 गिरफ्तारी. अन्य मामलों पर चल रही है जांच.
  • किसी भी तरह की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें तत्काल संपर्क.

cyber-crime-madhubani
मधुबनी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सह साइबर थानाध्यक्ष रश्मि ने जिलेवासियों को अनजान नंबर से आए किसी भी तरह के नौकरी या लॉटरी के प्रलोभन कॉल से बचने की हिदायत दी है. उन्होंने बताया कि देशभर में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ज्यादातर मामले फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित होते हैं. साइबर अपराधियों द्वारा अनजान नंबर से कॉल करके नौकरी या लॉटरी का प्रलोभन देकर, सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लालच देकर ओटीपी या आधार कार्ड डिटेल की मांग की जाती है. इसके तुरंत बाद खाते से अनाधिकृत रूप से रूपये की निकासी कर ली जाती है. पुलिस उपाधीक्षक रश्मि ने कहा कि किसी भी अनजान कॉल या व्यक्ति को कोई भी ओटीपी, आधार डिटेल या अपना एटीएम पासवर्ड शेयर ना करें. वित्तीय फ्रॉड पर बात रखते हुए आगे उन्होंने बताया कि इस वर्ष अभी तक कुल सत्तर लाख इक्कीस हजार की राशि को होल्ड पर रखा गया है.


उन्होंने कहा कि अभी देशभर में डिजिटल अरेस्ट या हाउस अरेस्ट के अनेक मामले देखने को मिले हैं. जिसमें अनजान नंबर से कॉल या वीडियो कॉल करके फेक आवाज क्रिएट कर निकटतम संबंधी के किडनैपिंग या गिरफ्तारी की झूठी बात बताकर पैसे की मांग की जाती है. इस तरह के मामलों पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें. साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से चैट करने से बचें तथा व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल रिसीव ना करें. फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप संबंधी फ्रॉड के मामलों में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के तहत् किसी भी तरह के मामलों पर जिला साइबर थाना जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. गिरफ्तारियों में अधिकतर मामले सोशल मीडिया से ही संबंधित हैं. साथ ही महिला शिकायतकर्ता की सुविधा के लिए जिला साइबर थाने में दो महिला कांस्टेबल की नियुक्ति की गई है. साइबर फ्रॉड से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया जा सकता है तथा एनसीआरपी की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज की जा सकती है. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश, जिला साइबर थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, यशोदानंद पांडेय तथा विक्रम आचार्य मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: