पटना : उद्योग,वाणिज्य व्यापार में वंचितों का प्रतिनिधित्व समय की मांग है : कॉप्टन सत्य प्रकाश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 अगस्त 2024

पटना : उद्योग,वाणिज्य व्यापार में वंचितों का प्रतिनिधित्व समय की मांग है : कॉप्टन सत्य प्रकाश

  • जेलों में बंद कैदियों के साथ अमानवीय वर्ताव पर वंचित वर्गों को एक जुट होने की जरूरत है : मुश्तकीम सिद्दकी
  • 35 सालों की राजनीतिक शुन्यता को खत्म करने की चाल है ब्रह्मणी सुराज : ई. हरिकेश्वर राम

Sangharsh-samvad-seminar
पटना, आज ए. एन सिन्हा समाजिक अध्ययन संस्थान में संघर्ष संवाद नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। पहले सत्र में बिहार में उद्योग वाणिज्य व्यापार में वंचित वर्गों का प्रतिनिधित्व एंव बिहार में नागरिक अधिकारों का हनन एंव जेल में बंद कैदियों के साथ अमानवीय बर्ताव का सवाल विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। पहले सत्र को संबोधित करते हुए DICCI  बिहार के अध्यक्ष कैप्टन सत्यपाल ने दलितों के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी । साथ हीं कहा कि उद्योग वाणिज्य व्यापार के तरफ वंचित तबका आये यह समय की मांग है। वहीं कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए उद्योग विभाग के पूर्व निदेशक बी.एन प्रसाद ने कहा कि बिहार में मध्यम और बड़े उद्योगों का न के बराबर होना चिंता की बात है इसपर सरकार को और समाज को भी मिलकर काम करने की जरूरत है।


कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए इंसाफ इंडिया के संयोजक मुस्तकीम सिद्दीकी ने कहा कि मेरा निजी अनुभव है कि जेलों में अमानवीय वर्ताब जारी है। आज भी जेल मैनुअल का पालन नहीं किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतिम बिहार में हाशिये पर पड़े समुदाय का राजनीति में प्रतिनिधित्व एवं भविष्य की रणनीति  पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस मुद्दे पर अधयक्षीय वकतव्य रखते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष ई. हरिकेश्वर राम ने कहा कि बिहार में 35 सालों से जो जाति विशेष की राजनीतिक शुन्यता जारी है उसे खत्म करने के उद्देश्य से हीं तथाकथित सुराज अभियान चलाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर की एक घटना है जहाँ खुद सुराजी लोग कार्यक्रम आयोजित करते हैं और फिर उनके नेता आकर कहते हैं कि आप हमसे क्यों मांगना चाहते हैं। संघर्ष संवाद यह स्पष्ट घोषणा करता है कि आने वाले दिनों में वंचितों की सरकार खत्म करने की साजिश को नाकाम करने के लिए जिला स्तर पर जायेंगे और अपने लोगों को जगायेंगे। कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आये संघर्ष संवाद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ई. हरिकेश्वर राम और संचाल अभिषेक राज मे किया।

कोई टिप्पणी नहीं: