- जेलों में बंद कैदियों के साथ अमानवीय वर्ताव पर वंचित वर्गों को एक जुट होने की जरूरत है : मुश्तकीम सिद्दकी
- 35 सालों की राजनीतिक शुन्यता को खत्म करने की चाल है ब्रह्मणी सुराज : ई. हरिकेश्वर राम
कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए इंसाफ इंडिया के संयोजक मुस्तकीम सिद्दीकी ने कहा कि मेरा निजी अनुभव है कि जेलों में अमानवीय वर्ताब जारी है। आज भी जेल मैनुअल का पालन नहीं किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतिम बिहार में हाशिये पर पड़े समुदाय का राजनीति में प्रतिनिधित्व एवं भविष्य की रणनीति पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस मुद्दे पर अधयक्षीय वकतव्य रखते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष ई. हरिकेश्वर राम ने कहा कि बिहार में 35 सालों से जो जाति विशेष की राजनीतिक शुन्यता जारी है उसे खत्म करने के उद्देश्य से हीं तथाकथित सुराज अभियान चलाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर की एक घटना है जहाँ खुद सुराजी लोग कार्यक्रम आयोजित करते हैं और फिर उनके नेता आकर कहते हैं कि आप हमसे क्यों मांगना चाहते हैं। संघर्ष संवाद यह स्पष्ट घोषणा करता है कि आने वाले दिनों में वंचितों की सरकार खत्म करने की साजिश को नाकाम करने के लिए जिला स्तर पर जायेंगे और अपने लोगों को जगायेंगे। कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आये संघर्ष संवाद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ई. हरिकेश्वर राम और संचाल अभिषेक राज मे किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें