- 24 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम, भूमिहीनों के लिए आवासीय जमीन और पक्का मकान की कर रहे मांग
- पटना सदर मुख्यालय पर हुआ जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर की मार झेल रहे शहरी गरीबों का जुटान
पटना जिले के पालीगंज में माले विधायक संदीप सौरभ के नेतृत्व में हजारों की तादाद में गरीबों ने प्रदर्शन किया और आवासीय जमीन देने की मांग की. पटना ग्रामीण के पुनपुन में विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. भोजपुर के आरा, सहार, चरपोखरी और तरारी में धरना दिया गया. धरना में म्युटेशन व जनवितरण प्रणाली में लूट का भी मुद्दा उठाया गया. सांसद सुदामा प्रसाद, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व युवा नेता राजू यादव, अगिआंव विधयक शिवप्रकाश रंजन, इंसाफ मंच के नेता क्यामुद्दीन अंसारी, सुधीर सिंह आदि नेताओं ने धरना का नेतृत्व किया. सिवान में विधायक सत्यदेव राम व अमरजीत कुशवाहा ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया. नवादा में 6 सूत्री मांगों पर अंबेडकर पार्क से हजारों की तादाद में ग्रामीण गरीबों ने मार्च निकाला और सदर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. जमुई के चकाई में प्रखंड कार्यालय में बीडीओ व सीओ की अनुपस्थिति को प्रदर्शनकारियों ने मुद्दा बनाया और उन्हें चेतावनी दी कि यदि वे सेंटर में नहीं रहते हैं तो और भी व्यापक आंदोलन किया जाएगा. हिलसा में माले व खेग्रामस के बैनर तले हाथों में लाल झंडा लिए पूरे शहर में मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. रोहतास के नासरीगंज में विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए और 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन पदाधिकारियों को सौंपा. दरभंगा के हनुमाननगर, बहेड़ी, बिरौल, मनीगाछी, बहादुरपुर, सदर आदि प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया. पूर्णिया के रूपौली सहित राज्य के लगभग सभी मुख्यालयों पर प्रदर्शन हुए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें