सीहोर। मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम पुन: शुरू करने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य व्यापी आन्दोलन के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रहलाद दास बैरागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आनंद राजवत को दिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव बैरागी ने कहा की मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम बन्द करने के दुष्परिणाम सामने हैं। निजी बसों में मध्य प्रदेश की जनता प्रताडि़त हो रही है। निजी बसों में मनमानी किराया वृद्धि कभी भी कर दी जाती है। निजी क्षेत्र की खटारा बसों के कारण प्रति दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन सब पर मध्य प्रदेश सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है। देश में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ही ऐसे दो प्रदेश हैं जिनमें राज्य सरकार का सड़क परिवहन निगम नहीं है। अन्य प्रदेशों में सरकार द्वारा जनता को प्रदत्त सड़क परिवहन की बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध कराई जा रही है। ज्ञापन देने समय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सोनू मालवीय, दिनेश मालवीय, राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, राकेश मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूउ रहे।
शुक्रवार, 30 अगस्त 2024
सीहोर : भाकपा ने की मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम शुरु करने की मांग, दिया ज्ञापन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें