मुंबई : "कंतारा चैप्टर 1" का चौथा शेड्यूल अगले हफ्ते से शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 अगस्त 2024

मुंबई : "कंतारा चैप्टर 1" का चौथा शेड्यूल अगले हफ्ते से शुरू

  • दमदार एक्शन सीक्वेंस होंगे शामिल

Film-kantara-chaiptar-1
मुंबई (अनिल बेदाग) : होम्बले फिल्म्स की "कंतारा चैप्टर 1" मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फर्स्ट-लुक टीज़र के रिलीज़ होने के बाद, जिसमें ऋषभ शेट्टी एक थ्रिलिंग और इंटेंस अवतार में दिखाई दे रहे हैं, उसे लेकर उत्साह आसमान छू रहा है। बढ़ रही बेसब्री के बीच, हमे पता चला है कि फिल्म का चौथा शेड्यूल आने वाले हफ्ते में शुरू होने वाला है। एक इंडिपेंडेंट सोर्स के मुताबिक, "‘कंटारा चैप्टर 1’ की शूटिंग का चौथा शेड्यूल अगले हफ़्ते शुरू होने वाला है। इस शेड्यूल में बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस शूट किए जाएंगे, जिससे फ़िल्म के विज़ुअल और सिनेमैटिक अनुभव को और बेहतर बनाने का वादा किया गया है।" कंतारा ने 2022 के 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड जीतकर अपनी मजबूत छाप छोड़ी है। इसके अलावा, मच अवेटेड कंतारा चैप्टर 1 के साथ पहले कभी न देखे गए दिव्य अनुभव का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए।

कोई टिप्पणी नहीं: