भोपाल : नेत्र परीक्षण शिविर में 99 व्यक्तियों की निःशुल्क जांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 अगस्त 2024

भोपाल : नेत्र परीक्षण शिविर में 99 व्यक्तियों की निःशुल्क जांच

Free-eye-checkup-bhopal
भोपाल, उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) और विज़न केयर, विज़न अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता भवन में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अरेरा हिल्स स्थित कार्यालयों के 99 अधिकारियों-कर्मचारियों की आंखों की जांच अत्याधुनिक मशीनों से की गई और उन्हें निःशुल्क परामर्श भी दिया गया। केन्द्र की कार्यकारी संचालक श्रीमती अनुराधा सिंघई ने बताया कि सामाजिक सेवा कार्यों में भागीदारी निभाते हुए लगातार तीन रक्तदान शिविर आयोजित करने के बाद निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। बारिश के मौसम में नेत्र संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से विज़न केयर, विज़न अकादमी के सहयोग से नेत्र शिविर आयोजित किया गया। वर्तमान समय में लोगों को कम्प्यूटर और मोबाइल पर अधिक काम करना पड़ता है, जिसका सीधा असर आंखों पर पड़ता है। आंखों से जुड़ी समस्याओं के लिए उन्हें भटकना न पड़े और एक ही छत के नीचे समाधान मिल सके। इसलिए भी नेत्र शिविर लगाया गया। नेत्र शिविर को लेकर सेडमैप और आसपास के कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों में उत्साह देखा गया। दोपहर दो बजे तक 99 व्यक्तियों को नेत्र शिविर का लाभ मिला। लोगों ने नेत्र शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता जताई और कहा कि सेडमैप द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों से उनके मन में भी समाज हित में कार्य करने का उत्साह बढ़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं: