मधुबनी : जिलाधिकारी सहित सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा यूजर चार्ज की कम वसूली को लेकर गहरी चिंता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

मधुबनी : जिलाधिकारी सहित सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा यूजर चार्ज की कम वसूली को लेकर गहरी चिंता

  • जिले के सभी पंचायतों में 15 दिनों तक ग्राम सभा का आयोजन कर लोगो को स्वच्छता के महत्व एवं यूजर चार्ज देने हेतु जागरूक किया जाएगा ताकि  स्वच्छता संबधी महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाया जा सके।
  • सभी अनुमंडलो में एक-एक प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का होगा निर्माण,सदर अनुमंडल के पंडौल में एक प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट बनकर तैयार।

Madhubani-dm-meeting
मधुबनी (रजनीश के झा) जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में एजेंडा वार विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।   बैठक में  रहिका,बिस्फी एवं जयनगर में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के निर्माण हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।  गौरतलब हो कि वितीय वर्ष 2024-25 के तहत जिले के सभी अनुमंडलो में एक-एक प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निर्माण किया जाना है,जिसमे सदर अनुमंडल अंतर्गत पंडौल में एक यूनिट का निर्माण हो चुका है। जिलधिकारी ने कहा कि आज के संदर्भ में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की काफी उपयोगिता है। प्लास्टिक कचड़े का प्रबंधन अत्यंत जरूरी है।  जिलाधिकारी ने बायोगैस संयंत्र के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।  गौरतलब हो कि रहिका प्रखंड के ग्राम पंचायत हुसैनपुर में गोवर्धन बायोगैस संयंत्र का निर्माण कराया जा रहा है।  बैठक में वर्तमान वितीय वर्ष में जिले के 50 पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों पर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण के लक्ष्य के आलोक में तेजी से अग्रेतर करवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में  जिले के पंचायतों में ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन के तहत सभी घरों से नियमित रूप से कचड़े का उठाव एवं  यूजर चार्ज वसूली को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी सहित सभी सदस्यों द्वारा यूजर चार्ज की कम वसूली को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई।  जिलधिकारी ने  निर्देश दिया कि जिले के सभी पंचायतों में अगले 15 दिनों तक ग्राम सभा का आयोजन कर लोगो को यूजर चार्ज देने हेतु जागरूक करे ताकि  इस स्वच्छता संबधी महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगो को स्वच्छता के महत्व के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दिया जाय। ग्राम सभा मे सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बीडीओ सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी भाग ले। गौरतलब हो कि कई पंचायतों में लोग  बड़ी ही सहजतः के साथ तीस रुपये मासिक यूजर चार्ज दे भी रहे है,परंतु अधिकांश स्थानों पर यूजर चार्ज नही देने के कारण स्वच्छता कर्मियों के भुगतान में कठिनाई हो रही है। उक्त बैठक में माननीय विधान सभा सदस्य,खजौली,श्री अरुण शंकर प्रसाद, डीडीसी दीपेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, निदेशक डीआरडीए,सिविलसर्जन जिला पंचायती राज पदाधिकार,डीपीओ आईसीडीएस , प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: