- सरकार ने किसी के साथ कोई योजना में भेदभाव नहीं किया
रविवार को ग्राम झरखेड़ा पहुंचे विधायक श्री राय का दोराहा मंडल अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा ने स्वागत किया और कहा कि हमारे विधायक श्री राय ने क्षेत्र का तेजी से विकास किया है, हमें भाजपा का हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ सदस्यता अभियान से जोडऩा है। सदस्यता की ताकत ही चुनावों में जीत की राह को आसान करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को देश के युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया है। 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए युवा, भाजपा की सदस्यता ग्रहण करें। इसी प्रकार देवीपुरा मंडल में भी विधायक श्री राय ने कार्यकर्ताओं से ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गिरीश सौलंकी आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें