वाराणसी : मोदी के क्षेत्र में भूमाफियाओं के दबाव में तहसीलकर्मियों ने चकरोड़ की जगह बदली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2024

वाराणसी : मोदी के क्षेत्र में भूमाफियाओं के दबाव में तहसीलकर्मियों ने चकरोड़ की जगह बदली

  • पीड़ित की तहरीर पर मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव को दिया जांच का आदेश
  • प्रमुख सचिव ने प्राथी के तहरीर को मंडलायुक्त व जिलाधिकारी वाराणसी को जांच का निर्देश देते हुए यथोचित कार्रवाई की अपेक्षा की है 

Land-mafia-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तहसील अफसरों का अभिलेखों में हेरफेर करने का पुराना ढर्रा नहीं बदल रहा है। आरोप है पिंडरा तहसील के अफसरों ने भूमाफियाओं के दबाव में 2011 में निर्मित चकरोड़ की जगह ही बदल दी है। तहसील अफसरों के इस रवैये से इस चकरोड़ का इस्तेमाल करने वाले ग्रामीण तो परेशान है ही, पुराने चकरोड़ की जगह दुसरे के खेत में चकरोड दर्शाने से सैकड़ों किसान भी अब खून की आंसू रो रहे है। तहसील अफसरों के इस हरकत से हैरान परेशान रमेश पाल पुत्र स्वर्गीय अलगू पाल निवासी ग्राम बाबतपुर, तहसील पिंडरा जिला वाराणसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से प्रमुख सचिव को निर्देश दिया है कि प्रकरण की जांच कराकर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएं। प्रमुख सचिव ने प्राथी के तहरीर को मंडलायुक्त व जिलाधिकारी वाराणसी को जांच का निर्देश देते हुए यथोचित कार्रवाई की अपेक्षा की है। 


मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में रमेश पाल का आरोप है कि वाराणसी के तहसील पिंडरा स्थित ग्रामसभा बाबतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सरकारी चकरोड का स्थान परिवर्तन कर तहसील कर्मियों द्वारा भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने व अवैध कराने की नियत से पुराने अभिलेखों व नक्शे में हेरफेर किया है। आरोप है कि तहसील अफसरों ने भूमाफियाओं की मिलीभगत से ग्रामसभा बाबतपुर के आराजी संख्या 614, रकबा 0.045 हेक्टेयर की पक्की पैमाइश वर्ष 2011 में दर्ज चकरोड को 20 मीटर दूर खिसकाकर बदल दिया है। जबकि तत्कालीन जिलाधिकारी वाराणसी के आदेश के उपरांत ग्रामसभावासियों के आने-जाने हेतु राजस्व की टीम द्वारा इस चकरोड़ का निर्माण कराया गया था। खास यह है कि मनरेगा योजना के तहत इस चकरोड का दो दो बार मरम्मत भी कराया गया है। बावजूद इसके वर्तमान तहसील अफसरों द्वारा स्थानीय भूमाफियाओं व प्रॉपर्टी डीलरों से लेनदेन करके सालों पुरानी चकरोड की जमीन को हड़पने व अवैध कब्जे की नीयत से चकरोड का स्थान परिवर्तन किया जा रहा है। आरोप है कि पूर्व में जौनपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के अंतर्गत चकरोड़ के किनारे के खातेदारों को केंद्र सरकार द्वारा उनके रकबे के हिसाब से मुआवजा भी दिया गया है। जिसमें नक्शा सहित चकरोड व सभी खातेदारों का रकबा स्पष्ट किया जा चुका है। वर्तमान समय में तहसील कर्मियों द्वारा उच्च अधिकारियों को गलत व भ्रामक सूचना देकर अवैध तरीके से रुपए लेकर पुनः मापी कराई गई और चकरोड का स्थान बदलकर दूसरे खातेदारों के जमीन में चकरोड का हिस्सा बढ़ा दिया गया है। आरोप है कि यह सब भूमाफियाओं व प्रापर्टी डीलरों को लाभ पहुंचाने के लिए जा रहा है। आरोप है कि अफसरों के साथ क्षेत्रीय प्रधान की भी इस मामले में भूमिका संदिग्ध है। 15 वर्ष पुराने चकरोड की दशा एवं दिशा को बदलने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ग्रामसभावासियों एवं खातेदारों में रोष व्याप्त है। रमेश पाल ने प्रकरण की जांच कराकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाया है।  

कोई टिप्पणी नहीं: