- स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चक्षु संस्थान सहित विभिन्न परियोजनाएं के पटना में आयोजित उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का वर्चुअल प्रसारण समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
मधुबनी (रजनीश के झा)। मुख्यमंत्री, बिहार एवं श्री जगत प्रसाद नड्डा माननीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थिति में करोड़ों की लागत से निर्मित स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चक्षु संस्थान सहित विभिन्न परियोजनाएं के आयोजित उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का वर्चुअल प्रसारण समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में किया गया. पटना में आयोजित कार्यक्रम में 188 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत 850 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ. जिसके तहत मधुबनी जिले की 14 स्वास्थ्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया. मधुबनी जिले की परियोजनाओं में जिला अस्पताल मधुबनी में 42 शैय्या PICU, हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र पथलगाढ़ा, अररिया संग्राम, मधवापुर, बासोपट्टी, बाबूबरही, लदनिया, लौकही, खुटौना, बिस्फी, खजौली, कलुआही, अंधराठाढ़ी व लखनौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 शैय्या प्री-फैब शामिल हैं. उक्त अवसर पर माननीय विधान परिषद सदस्य श्री घनश्याम ठाकुर, माननीय विधान सभा सदस्य राजनगर श्री रामप्रीत पासवान, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया, एसीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश सहित सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं मीडियाकर्मी आदि उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें