बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया मुख्यालय है.यहां पर जेसुइट के द्वारा के.आर.हाई स्कूल संचालित है.इस स्कूल के प्राचार्य फादर जैकब है.इनके सहयोग से के.आर.हाई स्कूल में एक दिवसीय साइबर जागरूकता कार्यशाला चलाया गया. पश्चिम चंपारण जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुद ही दिलचस्पी ले रहे हैं.उनके दिलचस्पी लेने से अन्य पुलिस भी साइबर जागरूकता अभियान से जुड़ गए हैं. बेतिया जिला में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत आज 13 सितंबर को के.आर.हाई स्कूल में जोरदार ढंग से एक दिवसीय साइबर जागरूकता कार्यशाला आयोजित पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम चंपारण,बेतिया के निर्देशन में किया गया. इस अवसर पर बेतिया साइबर थाना के साइबर विशेषज्ञ के द्वारा साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए गए. बच्चों को ऑनलाइन गेम से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया एवं फाइनेंसियल फ्रॉड से बचने की सलाह भी दी गयी.साइबर अपराध से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.CyberCrime.gov.in की प्रक्रिया बतलाई गई तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फाइनेंशियल फ्रॉड संबंधित शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया बताई गई.
इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल फादर जैकब एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थिति थे। इस कार्यशाला में +2 क्लास के करीब 750 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसके पूर्व साइबर जागरूकता अभियान के तहत 09 सितंबर को के.आर.हाई स्कूल में एक दिवसीय साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजित पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम चंपारण,बेतिया के निर्देशन में किया गया.इस अवसर पर बेतिया साइबर थाना के साइबर विशेषज्ञ के द्वारा साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए गए. बच्चों को ऑनलाइन गेम से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया एवम साइबर स्पेस में अनजान लोंगो से दोस्ती न करने तथा apk लिंक पर क्लिक न करने की सलाह भी दी गयी. इस मौके पर वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, साइबर थाना एवम विद्यालय के प्रिंसिपल फादर जैकब एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थिति थे. इस कार्यशाला में +2 क्लास के करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।बेतिया पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें