मधुबनी : हिंदी दिवस के अवसर पर हिन्दी दिवस सामारोह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 सितंबर 2024

मधुबनी : हिंदी दिवस के अवसर पर हिन्दी दिवस सामारोह का आयोजन

  • राष्टीय एकता को बढ़ावा देने में हिन्दी की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका : डीएम 

Hindi-diwas-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी विकास परिषद एवं जिला राज भाषा कोषांग के तत्वधान में विकास भवन के सभागार में हिन्दी दिवस सामारोह का आयोजन किया गया सामारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर सामारोह का विधिवत शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने  हिन्दी दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज हिन्दी विश्व की तीसरी सबसे बडी भाषा के रूप में स्थापित है। उन्होने कहा कि राष्टीय एकता को बढ़ावा देने में हिन्दी की अपनी महत्वपूर्ण भुमिका है। हिन्दी राष्ट्र भाषा ही नहीं बल्कि राष्ट्र के संस्कृति का सम्वाहक भी है। भाषा के औचित्य आधुनिक समय में भी बना रहे, इस दिशा में हमें लगातार कार्य करने कि अवाश्यकता है।  उन्होने कहा कि आज हिन्दी दिवस पर हिन्दी को सरोकार, रोजगार एवं ज्ञान की भाषा बनाने का संकल्प हमें लेना चाहिए। 


उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार ने कहा कि आज का दिन भारत की आधिकारीक भाषा के रूप में हिन्दी को अपनाने का प्रतिक है जो 14 सितम्बर आज ही के दिन को संविधान सभा द्वारा लिया गया निर्णय था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेश कुमार पाण्डेय ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन भाषा का विकास एवं प्रगति का संकल्प का दिन है। उन्होने कहा कि हिन्दी हिन्दुस्तान का संस्कार है। जिलाधिकारी द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार श्री ज्योति रंजन झा एवं श्री मिथलेश सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ नरेन्द्र नारायण सिंह निराला, सुरेश जी, आनन्द मोहन झा, संजीव कुमार आदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन उदय जयसवाल ने किया। उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार , अपर समाहर्ता विभागीय जाच नीरज कुमार, उप निदेशक जनसम्पर्क परिमल कुमार , वरीय उप समाहर्ता शशी कुमार, निदेशक, डी0आर0डी0ए0 सहित कई अधिकारी एवं जिले के कई सम्मानित साहित्यकार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: